Uncategorized
श्री हनुमान चालीसा सुंदर राम भजन के साथ सम्पन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : माधोबाड़ी रिस्थत चौरहा वाली मठिया दक्षिण मुखि हनुमान मंदिर में हर प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ व आरती के साथ सम्पन्न ,भजन गायक जगदीश भाटिया जीने भजनो से समा बांध दिया,भजन “देते हो राम सभी को आज मैं भी लेकर जाऊंगा झोली मेरी भर दे गीत तेरे गाऊगा.”.., भजन “कर ले भजन तू राम का वरना तू पछताएगा … भजनो से भक्तो को मन्त्रमुग्ध कर दिया बच्चों में भक्ति रस धारा संचार हो रहा अधिक से ज्यादा बच्चों ने आनंद हरे रामा हरे कृष्णा महा मन्त्र जाप किया,. उसके तपश्चात आरती करबायी गयी, सभी आये हुये भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया, भजन गायक जगदीश भाटिया ने सभी का आभार प्रकट किया,मंदिर सेवादार हेमंत कुमार, मुकेश कुमार, दिनेश खुबकरण, मनोज राजेश, हरीश सूरी का सहयोग रहा।




