श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने जारी की स्नातकोत्तर में प्रवेश की तिथि

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

इच्छुक विद्यार्थी 29 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।

कुरुक्षेत्र :- श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में मंगलवार से सत्र 2021-22 आयुर्वेद के पांच विषयों में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लेने शुरु कर दिये हैं। विद्यार्थी 25 से 29 जनवरी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 31 जनवरी को सीटों का अंतिम आवंटन किया जाएगा।
कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 25 से 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं है ऐसे विद्यार्थियों के लिए 27 जनवरी को पीजीआईएमएस रोहतक में मेडिकल बोर्ड बैठेगा। वहां से विद्यार्थी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेद के पांच विषयों पंचकर्म, क्रिया शारीर, रचना शारीर, कौमारभृत्य तथा शल्य तंत्र में पीजी करवाई जा रही है। इसी सत्र से नौ ओर विषयों में स्नातकोत्तर कराई जाएगी। 31 जनवरी को सीटों का अंतिम आवंटन किया जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन फीस जमा करने और संबंधित शिक्षण संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 1 फरवरी से चार फरवरी तक समय दिया गया है।
इन पांच विषयों में पिछले दो सत्रों से कराई जा रही है एमडी।
कुल पांच विषयों में 30 सीटें हैं। जिसमें पंद्रह फीसद ऑल इंडिया कोटा है। कौमारभृत्य की पांच सीटें, शारीर क्रिया में सात, पंचकर्म चार, रचना शारीर सात और शल्य तंत्र की सात सीटें है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्रीय विद्यालय ने भी करवाया सूर्य नमस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन

Tue Jan 25 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 सूर्य नमस्कार भारतीय योग संस्थान द्वारा करवाया जा रहा है। कुरुक्षेत्र, 25 जनवरी : स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव सारे देश में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 75 करोड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement