राज्यस्तरीय दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता – 2022 संपन्न

  जांजगीर-चांपा 14 दिसम्बर 2022/ राज्य स्तरीय दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का फाइनल मैच रायपुर एवं जांजगीर-चाम्पा के बीच खेला गया जिसमें रायपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जांजगीर-चाम्पा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 124 रनों का स्कोर खड़ा किया। जांजगीर-चाम्पा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए धनंजय यादव (कैप्टन) ने 12 बालों में 39 रन, बजरंग पटेल 15 रन एवं मुकेश लहरे ने 25 रनों का योगदान दिया, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रायपुर की टीम 9.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर जीत हासील किया। रायपुर की टीम की ओर से किशोर नवरंगे ने 18 बालों में नाबाद 55 रनों की पारी एवं चन्द्रशेखर वर्मा ने 43 नरों का योगदान दिया। यह मैच रायपुर ने 09 विकेट से खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में विजेता – रायपुर, उपविजेता – जांजगीर-चाम्पा, तृतीय स्थान – कोरबा एवं चतुर्थ स्थान पर बालोद की टीम रहा। विशेष पुरस्कार के रूप में मैन ऑफ द टूनामेंट – किशोर नवरंगे (रायपुर), बेस्ट बैट्समेन – धनंजय यादव (जांजगीर‘-चाम्पा) बेस्ट बॉलर – तुलाराम खरे, (जांजगीर-चाम्पा), बेस्ट फिल्डर – लक्की सोनी (कोरबा) एवं मैन ऑफ द मैच – चंद्रशेखर वर्मा (रायपुर) रहें
मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग. राज्य शाकंभरी बोर्ड के माननीय अध्यक्ष, श्री रामकुमार पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. राज्य महिला आयोग के माननीय सदस्य सुश्री शशीकांता राठौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय अध्यक्ष, नगर पालिका परीषद जांजगीर श्री भगवान दास गढ़ेवाल, माननीय इंजी. रवि पाण्डेय, माननीय सभापति, नगर पालिका जांजगीर श्री रामविलास राठौर, राम कुमार यादव, माननीय अधिवक्ता अनिल राठौर, माननीय एल्डरमेन, नगर पालिका जांजगीर, पार्षद, नगर पालिका जांजगीर-नैला विष्णु यादव, पार्षद, राजु शर्मा, मनोज अग्रवाल, माननीय एल्डरमेन, नगर पालिका चाम्पा श्री इकबाल अंसारी, माननीय जिला अध्यक्ष   छ.ग. दिव्यांग कल्याण संघ श्री प्रताप सिंह गोंड, छ.ग. सर्व दिव्यांग कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण गोपाल, दिव्यांग श्री विजय कटकवार, की गरिमामय उपस्थिति में संम्पन्न कराया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया की ‘‘छ.ग सरकार द्वारा निरंतर वंचित समुहो व समाज के अंतिम व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का कार्य एवं योजनाएं धरातल पर संचालित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ी ओलंपिक, युवा महोत्सव तथा आदिवासी नृत्य इत्यादि खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को को बढ़ावा दिया जा रहा है दिव्यांगों का व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का जिला में प्रथम आयोजन से जिले में दिव्यांगों के खेल के प्रति रूचि एवं लोगों में सकरात्मक वातावरण का निर्माण होगा।‘‘ ‘‘कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सुश्री शशीकांता जी द्वारा कहा गया कि हारने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि दोगुनी लगन से प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य में हम सफलता हासिल कर सकें।‘‘ ‘‘विशिष्ट अतिथि श्री भगवान दास गढ़ेवाल जी द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों को कहा गया कि हमारे शहर में दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हमारे लिए खुशी एवं गौरव की बात है मै दिव्यांगजनों के प्रतिभा को नजदिकी से देखा है इनका खेलकूद के साथ अन्य क्षेत्रों में भी विशिष्ट उपलब्धि रहा हैं इतिहास के पन्नों मे कई दिव्यांगजन हमसब के लिए अनुकरणीय एवं दृष्टांत हैं।‘‘ पूरे प्रतियोगिता के कौशिल्यों का तकनीकी एवं विधिक मार्गदर्शन छ.ग. दिव्यांग व्हील चेयर क्रिकेट संघ के कोच एवं फॉउन्डर डॉ. ओम नेताम द्वारा दिया गया।  प्रतियोगिता के सफल आयेाजन एवं क्रियान्वयन उप संचालक, समाज कल्याण जांजगीर- चाम्पा एवं विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा। क्रिकेट मैदान निर्माण, परिसर स्वच्छता एवं गरिमा के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव, श्री राजेश राठौर, एवं उनके पूरे टीम के खिलाड़ियो द्वारा समर्पित रूप से कार्य किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक यादव, व्याख्याता शा.उ.मा. विद्यालय मड़वा द्वारा तथा सम्पूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान व्यायम शिक्षक श्री बलराम जलतारे, श्री केशव साहू, श्री प्रीतम गढ़ेवाल, नरोत्तम लाल कुर्रे का विशेष सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन 18 दिसंबर को सूर्यांश प्रांगण सिवनी में

Wed Dec 14 , 2022
स्वास्थ्य शिविर में सभी बिमारियों की जांच, उपचार एवं परामर्श के साथ बनाये जाएंगे स्मार्ट कार्ड 50 से अधिक डाक्टर विभिन्न बिमारियों का करेंगे निःशुल्क जांच एवं उपचार जांजगीर चांपा 14 दिसंबर 2022 / सूर्यांश मेगा मैडिकल कैम्प एवं कृत्रिम अंगदान शिविर” का आयोजन 18 दिसंबर को प्रातः नौ बजे […]

You May Like

Breaking News

advertisement