आज़मगढ़: अभियुक्त के पास से चोरी की बाइक बरामद

थाना देवगांव
चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 12.12.2022 को उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दूबे मय हमराह व उ0नि0 श्री अजीत कुमार चौधरी चौकी प्रभारी पल्हना मय हमराह को सूचना मिली कि चोरी मोटरसाइकिल को लहुआ खुर्द पल्हना बाजार स्थित अपने कमरे मे गौरव सिंह व दिलीप कुमार ग्राइन्डर मशीन से काट रहे है , तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर ग्राइन्डर मशीन से मोटरसाइकिल काट रहे व्यक्ति को पकड लिया गया तथा एक व्यक्ति पुलिस वालो को आता देखकर भाग गया पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम दिलीप कुमार पुत्र मोतीचन्द्र उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लहुआ खुर्द पल्हना थाना देवागाव जनपद आजमगढ़ बताया तथा उसके कब्जे एक हजार रूपया (पाचँ पाचँ सौ की दो नोट) बरामद हुआ ।

पूछताछ – गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि कमरे मे रखे मोटरसाइकिल के पार्ट्स दिनांक 01/12/2022 को मै तथा गौरव सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी जमुआ थाना तरवा जनपद आजमगढ जो अभी आप लोगो को आकर देखकर भाग गया है, ने जाग्रवी मैरेज हाल लालगंज कस्बे से हीरो स्पलेन्डर गाड़ी चुराये थे उसी गाड़ी को लाकर हम और गौरव सिंह काट रहे थे,गौरव सिंह आप लोगो को देखकर भाग गया है और मै पकड लिया गया, मै और गौरव ने एक महीना पहले ग्राम तरफकाजी में एक बिल्डिग मैटेरियल के दुकान के सटर का ताला तोडकर दुकान में रखी CD DELUXE मोटरसाइकिल व नौ हजार रूपया तथा समर सेबल का स्टार्टर चुरा लिया था हिस्से में, मुझे 9500 रूपया मिला था तथा मोटरसाइकिल व समर सेबल का स्टार्टर गौरव सिंह को मिला था खाने पीने के बाद यही 1000 रूपया बचा था जो आप लोगो ने मेरे पास से बरामद किया है ।
आगे पूछने पर बता रहा है कि लगभग 4-5 दिन पहले मैं और गौरव सिंह ने ग्राम तिरौली से एक घऱ के सामने से होन्डा साइन गाड़ी भी चुराये थे उस मोटरसाइकिल को भी गौरव सिंह ने ही रखा है और कहा था कि आज इस गाड़ी को हमलोग काट कर बेचने के बाद जो दोनो गाड़िया उसके पास है उनको लाकर काटकर बेचा जाएगा और मिले पैसे को बराबर बराबर बाटँ लिया जाएगा।

बरामद मोटरसाइकल पार्टस में मिले इन्जन नं0 HA10AGHHKB5883 है जो थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 482/022 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 UP50BC5043 है के इन्जन नं0 HA10AGHHKB5883 से सुमेलित है तथा जब बरामद पार्टस में से चेचिस नं0 को चेक किया गया तो चेचिस नं0 खुर्चा हुआ पाया गया अभियुक्त गौरव सिंह के कमरे से बरामद मोटरसाइकिल पार्टस इस प्रकार से है। इन्जन, टंकी ,पैनल,फूटरेस्ट-2, साइड जाली, चेचिस( चेचिस नं0 रगड़ कर मिटा दिया गया है। ), हाफ स्टैन्ड से लगा चेचिस का भाग, चिमटा ,साइलेन्सर-दो अदद(हीरो), चेचिस का भाग, पिछला मड गार्ड , इन्डीकेटर -2 , हेन्डिल, बालेसर, टी, चेचिस का भाग, सीट गार्ड, किक, गियर लिवर, हाफ चेन कवर, पाल्यूशन बाक्स, बैक लाइट शीशा, पाल्यूशन कीट, एक्सीलेटर मुठीया, ब्रेक राड स्प्रिग, फिल्टल कवर, रिले कवर, एक्सीलेटर बायर, एयर पाइप, वायरिग, ग्राइन्डर मशीन, तौलने की मशीन छोटी, इलेक्ट्रानिक काटा, बरामद हुआ ।

गिरफ्तार अभियुक्त ने यह भी बताया कि CD डीलक्स गाडी व 9500 रुपया ग्राम तरफकाजी में दिनांक 03.11.22 को चोरी हुआ था जिसमें थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 427/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत हुआ था जिसमें से 1000 रुपया अभियुक्त दिलीप कुमार के कब्जे से बरामद हुआ है। जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद द्वारा की जा रही है।
होन्डा साइन के सम्बन्ध में ज्ञात हुआ कि दिनांक 07.12.2022 को ग्राम तिरौली से चोरी हुई थी जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 483/022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत हुआ है जिसकी विवेचना व0उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे द्वारा की जा रही है।
बरामदगी व बरामद मोटरसाइकिल के चेचिंग नम्बर को लगे नम्बर को मिटाने के आधार पर मु0अ0सं0 482/22 में धारा 411/420/467/468 भादवि की वृद्धि की जाती है । पकडे गये व्यक्ति दिलीप कुमार उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय लगभग 12.15 बजे हिरासत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ विवरणः- लगभग 4-5 दिन पहले मैं और गौरव सिंह ने ग्राम तिरौली से एक घऱ के सामने से होन्डा साइन गाड़ी भी चुराये थे उस मोटरसाइकिल को भी गौरव सिंह ने ही रखा है और कहा था कि आज इस गाड़ी को हमलोग काट कर बेचने के बाद जो दोनो गाड़िया उसके पास है उनको लाकर काटकर बेचा जाएगा और मिले पैसे को बराबर बराबर बाटँ लिया जाएगा। इसके पहले हम लोग कभी नही पकडे गये है ।
पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 482/22 धारा 379 भा0द0वि0 थाना देवगांव , आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. दिलीप कुमार पुत्र मोतीचन्द्र उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लहुआ खुर्द पल्हना थाना देवागाव जनपद आजमगढ़
    आपराधिक इतिहास-
    मु0अ0सं0 427/22 धारा 457/380 भादवि थाना देवगांव , आजमगढ़ ।
    मु0अ0सं0 482/22 धारा 379 भा0द0वि0 , थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ।
    बरामदगी- मोटरसाइकिल के पार्टस इन्जन, टंकी ,पैनल,फूटरेस्ट-2, साइड जाली, चेचिस( चेचिस नं0 रगड़ कर मिटा दिया गया है। ), हाफ स्टैन्ड से लगा चेचिस का भाग, चिमटा ,साइलेन्सर-दो अदद(हीरो), चेचिस का भाग, पिछला मड गार्ड , इन्डीकेटर -2 , हेन्डिल, बालेसर, टी, चेचिस का भाग, सीट गार्ड, किक, गियर लिवर, हाफ चेन कवर, पाल्यूशन बाक्स, बैक लाइट शीशा, पाल्यूशन कीट, एक्सीलेटर मुठीया, ब्रेक राड स्प्रिग, फिल्टल कवर, रिले कवर, एक्सीलेटर बायर, एयर पाइप, वायरिग, ग्राइन्डर मशीन, तौलने की मशीन छोटी, इलेक्ट्रानिक काटा व ग्राइन्डर मशीन व इलेक्ट्रानिक तराजू आदि व 1000 रुपया नगद
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
    1- उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दूबे, उ0नि0 अजीत चौधरी हमराह का0 अरविन्द पासवान, का0 अप्पू कुमार वर्मा थाना देवगांव, आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार</em>

Mon Dec 12 , 2022
थाना- बिलरियागंजदुसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तारसंक्षिप्त विवरण – दिनांक 04.04.2022 को श्रीमती कमला देवी इण्टर कालेज बघैला थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मे हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी अरविन्द गोड पुत्र जगरोपन गोड के स्थान पर फर्जी विद्यार्थी विद्यासागर पुत्र रामधनी निवासी ग्राम सोहरैया […]

You May Like

Breaking News

advertisement