बरेली: कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने नम आंखों से दी विदाई

कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने नम आंखों से दी विदाई

बरेली : दुनका के सहोड़ा में कुंवर ढाकन लाल इण्टर कालेज में छात्र छात्राओं और स्टाफ ने प्रधानाचार्य को दी नम आंखों से दी विदाई, जानकारी के अनुसार आयोग से प्रधानाचार्य के पद पर आए डॉक्टर अशोक कुमार सक्सेना ने अठारह माह में छात्र छ्त्राओ स्टाफ प्रबंधक सहित अभिवावको के दिल में स्थान बना लिया। विद्यालय के कार्यकलापों को वखूवी निभाया जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निरीक्षण के उपरान्त अधिकारी से बावही लूटी, आज विधालय से विदा होते समय सभी की आंखे नम कर गए, डॉ अशोक कुमार शर्मा इससे पूर्व नवोदय विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे, वहां पर उन्होंने 35 साल नौकरी करने के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में काफी अनुभव प्राप्त किया, प्रधानाचार्य की वैकेंसी आने पर उन्होंने बरेली और मुरादाबाद मण्डल में आवेदन किया बरेली मंडल का रिजल्ट डेढ़ वर्ष पहले आया और उन्हें सहोड़ा के कुंवर ढाकन लाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य के पद पर न्युक्ति मिल गई। विद्यालय ज्वाईन करते ही सहोड़ा के आस पास 20 किलोमीटर की परधी तक लोगो में चर्चा हुई कुंवर ढाकन लाल इंटर कालेज सहोड़ा में आयोग से प्रिंसिपल आए है पढ़ाई अच्छी होगी। इसी चर्चा ने विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ा दी, प्रधानाचार्य भी लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे, उन्होंने सुबह प्रार्थना राष्ट्रीय गान के बाद पढ़ाई खेल कूद समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिवावक मीटिंग आदि कार्यक्रमों विद्यालय में शुरू किए अच्छी पढ़ाई का संदेश आस पास पहुंचने लगा । अब मुरादाबाद मण्डल का रिजल्ट आते ही उन्होंने सहोड़ा में प्रधानाचार्य के पद से इस्तीफा दे दिया, आज उनकी विदाई का कार्यक्रम सहोड़ा कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज में विद्यालय परिसर में मनाया गया, स्कूल स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाएं और स्कूल प्रबंधक ने प्रधानाचार्य अशोक कुमार को फूलमालाएं पहनाकर गिफ्ट देकर नम आंखों से विदा किया। आगंतुक और छात्र छात्राएं भावुक होकर रो पड़ी, प्रधानाचार्य ने सभी को समझाया और कहा ये विधि का विधान है, मनुष्य को अपने कर्तव्यों का निर्वाह ठीक से करना चाहिए, हम आपके साथ है आजकल कमन्यूकेशन से सब एक दूसरे से जुड़े है हर पल आपके साथ है, प्रधानाचार्य की विदाई समारोह के मौके पर प्रवीन कुमार, शंकर सक्सेना, मीनू सक्सेना, गजेंद्र सिंह, धीरज सिंह, राजीव गंगवार, दिनेश गंगवार, जितेश गंगवार, राममूर्ति शरण गंगवार, सुनिल शर्मा, सत्य प्रकाश, अशोक शर्मा, मोहन स्वरूप गंगवार, धीरज भट्ट, हेमंत वशिष्ठ, गुरपाल सिंह, महेंद्र यदुवंशी, फिरासत आदि सहित दर्जनों बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: योगी सरकार में लाखों रूपये का चूना लगाते खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद बिना परमीशन के दिन रात हो रहा अवैध खनन जारी शासन व प्रशासन मौन

Sat Dec 10 , 2022
योगी सरकार में लाखों रूपये का चूना लगाते खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद बिना परमीशन के दिन रात हो रहा अवैध खनन जारी शासन व प्रशासन मौनबरेली से संवाददाता( दीपक शर्मा)बरेली : आज फिर सीबीगंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से दिन-रात मिट्टी खनन करती ट्रैक्टर ट्रालीयों को देखा गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement