कॉलेज विधि विभाग जांजगीर के छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम

जांजगीर चांपा, 02 फरवरी,2022/टी.सी.एल.पी जी कॉलेज विधि विभाग अग्रणी महाविद्यालय जांजगीर के छात्र-छात्राओं द्वारा सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) के पद पर चयन होकर अपने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है विधि के पूर्व छात्रा आरती कटकवार धुरकोट (जांजगीर)ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयनित होकर 27 वां स्थान प्राप्त किया है वहीं कालेज के पूर्व छात्र सुनील कुमार राठौर (खोखरा) ने अंतिम रूप से चयन होकर 30 वां स्थान प्राप्त किया है दोनों छात्र शुरू से मेघावी छात्र रहे हैं अपनी कड़ी मेहनत और सतत प्रयास से इन दोनों ने यह असाधारण सफलता प्राप्त की है आरती कटकवार जो पूर्व में अपने प्रथम प्रयास में ही सिविल जज परीक्षा में इंटरव्यू तक पहुंची और केवल 4 नंबर कम होने के कारण सिविल जज नहीं बन पाई उन्होंने हार ना मानते हुए सतत रूप से अपनी तैयारी जारी रखी और उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई ज्ञात हो आरती कटकवार विधि के पूर्व छात्र खिलेश्वर कटकवार की छोटी बहन है यह सफलता तैयारी कर रहे उन सभी छात्र छात्राओं के लिए एक प्रेरणा है इस सफलता पर कालेज के प्राचार्य डॉ. अंबिका प्रसाद वर्मा, विधि विभाग की एचओडी डॉ.आभा सिन्हा, प्रो. डॉ.जी.एन. सिंह, डॉ अभय सिन्हा असिस्टेंट प्रो.नरेश आजाद, राजीव यादव, इंदु साधवानी, जयपाल राठौर (मार्गदर्शक सिविल जज स्पेशल क्लास) साथ ही विधि के पूर्व छात्र खिलेश्वर कटकवार, प्रदीप गवेल सभी ने इनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत का जांजगीर-चांपा जिला भ्रमण कार्यक्रम

Wed Mar 2 , 2022
जांजगीर चांपा, 02 फरवरी,2022/विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 1 और 2 मार्च को जिले के भ्रमण पर रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।प्रोटोकॉल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे एक मार्च को शाम 4 बजे अमृतधारा से  प्रस्थान कर  4.45 बजे सक्ती विकास खंड के ग्राम तुर्रीधाम पहुंचेंगे वे […]

You May Like

Breaking News

advertisement