उप निरीक्षक पर जबरदस्ती सुलह करने का लगा आरोप

आजमगढ़ जिले तरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुल्तानपुर बरेहता के रहने वाले त्रिभुवन राम उर्फ चंचल किन्नर ने तरवा थाने पर तैनात उप निरीक्षक शमशेर सिंह पर जबरदस्ती सुलह करने का आरोप लगाया है त्रिभुवन राम ने यह भी कहा कि मेरे और रूबी किन्नर के बीच झगड़ा हुआ था जिसको लेकर मैं तरवा थाने में तहरीर दी थी जिसमें उप निरीक्षक पर त्रिभुवन ने आरोप लगाते हुए कहा कि शमशेर सिंह मुझसे ₹20000( बीस हजार रुपये )लिए और कहे की तुम्हारे हिसाब से काम करूंगा लेकिन पैसा भी ले दिए और थाने पर जबरदस्ती सुलह करा दिए मेरा पैसा भी वापस नहीं किये कल दिनांक 22.9.2025 को शमशेर सिंह दरोगा मेरे घर पर आए जबरदस्ती फोटो वीडियो बनाकर ले गए पूछे जाने पर हम लोगों को वह गाली देने लगे
जब इस प्रकरण पर उप निरीक्षक शमशेर सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह सब झूठ है मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है