उप निरीक्षक का हुआ देहांत, तेजीबाजार थाने में थे कार्यरत, शनिवार की सुबह अपने कमरे में पाए गए मृत

विजय दुबे, पत्रकार
तेजीबाजार -(जौनपुर)–
तेजीबाजार थाने में तैनात एस आई सुरेश सिंह का देहांत हो गया, शनिवार की सुबह अपने कमरे में मृत पाए गए,
मिली जानकारी के अनुसार एस आई सुरेश सिंह पुत्र छबीला सिंह उम्र लगभग 55वर्ष गांव निवासी अमहर पट्टी दक्षिण टोला थाना रसड़ा जनपद बलिया के रहने वाले थे, वह 1सितंबर 2024से थाना तेजीबाजार में कार्यरत थे।
तेजीबाजार पुलिस के अनुसार एस आई सुरेश सिंह 19/20तारीख की रात ड्यूटी की थी इससे बाद वह आराम करने अपने कमरे में चले गए 21तारीख की शाम को वह पुनः बाहर निकले और रात में खाना खाने के बाद वह सुभाष चौक जौनपुर रोड़ पर स्थित अपने किराए के कमरे में सोने चले गए, शनिवार सुबह जब एसआई सुरेश सिंह के कमरे का दरवाजा नहीं खुला और वह थाने पर नहीं गए तो सहयोगी पुलिसकर्मियों ने उन्हें फोन किया जिस पर उनका मोबाईल स्विच ऑफ मिला और जब पुलिसकर्मियों ने उनके कमरे पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जबाब नहीं मिला खिड़की से देखने पर एसआई सुरेश सिंह मृत अवस्था में अपने बिस्तर पर दिखाई दिए, जिसके बाद दरवाजा खोला गया, और घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई, वहीं तेजीबाजार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतक एस आई सुरेश सिंह का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, मौके पर पहुंचे सीओ सदर देवेश सिंह ने इस संबंध में बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है पोस्टमोर्डम रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सुरेश सिंह 1990बैच के थे।
और वह बड़े ही मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ एवं सरल स्वभाव के थे।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मृतक एसआई सुरेश सिंह की बेटी की सगाई अगले 3दिसंबर को होने वाली थी।
इस घटना से तेजीबाजार पुलिस महकमें में और क्षेत्रवासियों में शोक का माहौल हैं।।




