सांझा स्वदेशी बाजार में स्वदेशी सामान लगाने के लिए फ्री मिलेगा स्टॉल : सुभाष सुधा

मेले में हरियाणा व पंजाब के प्रसिद्घ सिंगर करेंगे लोगों का मनोरंजन।
कुरुक्षेत्र,वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 13 अक्टूबर : हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि केशव पार्क में लगने वाले सांझा स्वदेशी बाजार के लिए स्टॉल तय किया जा रहे हैं। सभी स्टॉलों पर स्वदेशी सामान नजर आएगा। उन्होंने कहा कि इस बाजार में स्वदेशी वस्तुओं का कोई भी स्टॉल लगा सकता है। बाजार में स्टॉल लगाने का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इस सांझा स्वदेशी बाजार में किसी भी स्वदेशी स्टॉल पर चाइनिज सामान बेचने की इजाजत नहीं होगी और स्थानीय स्वदेशी उत्पाद बनाने वाले दुकानदार भी अपना स्टॉल लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में हरियाणा व पंजाब के प्रसिद्घ सिंगर लोगों का मनोरंजन करने पहुंचेंगे।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मिट्ïटी के बर्तन तैयार करने वाले, चटाई बनाने वाले, फलावर डेकोरेशन वाले, तिला कुल्फी बनाने वाले, झाडू बनाने वाले स्टॉल, वाह फाउंडेशन, एवर ग्रीन, स्वयं सहायता समूह, पूजा सामग्री तैयार करने वाले, रंगोली तैयार करने वाले, स्वयं सहायता समूह, वाटर लेवल कंट्रोल प्रोडक्ट, जलेबी वाला, जूट बैग वाले, उनी कपड़े, टेडी वियर, डोल ड्रेस, पंजाबी जूती, खिलौने, हैंडलूम सहित अन्य स्वदेशी सामानों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक ड्राइव क्रांति इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना को लागू किया, जिसका उद्देश्य विभिन्न श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने में तेजी लाना, मजबूत ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे का निर्माण करना और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप एक मजबूत घरेलू ईवी विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है।