आदेश अस्पताल में हुआ टोसिस का सफल आप्रशेन

आदेश अस्पताल में हुआ टोसिस का सफल आप्रशेन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल में टोसिस का पहला सफल आप्रेशन किया गया है। यह जिला कुरूक्षेत्र व अंबाला के लोगों को बड़ी सौगात है कि आदेश में टोसिस का आप्रेशन शुरू कर दिये हैं। यह आप्रेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रीति की ओर से किया गया है। पत्रकारों से बातचीत में डा. प्रीति ने बताया कि 16 वर्षीय प्रियंका जन्म से ही टोसिस से परेशान थी क्योंकि प्रियंका की दोनों आंखों में झुकी हुई पलकों की शिकायत थी। टोसिस में आंखों की ऊपरी पलक पुतली के ऊपर लटकी जाती है जिस कारण रोगी को देखने की क्षमता धुंधली हो जाती है। उन्होंने कहा कि आप्रेशन के बाद प्रियंका बिल्कुल ठीक है और अब उसके देखने की क्षमता में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। डा. प्रीति ने कहा कि टोसिस जन्मजात या फिर उम्र बढ़ने के साथ भी हो सकता है। लेकिन अब आदेश में टोसिस के आपे्रशन की सुविधा दे दी गई है अब इस रोग से सम्बंधित लोगों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रियंका का आपे्रशन फ्रंटलिस सिलिकॉन द्वारा सफलता पूर्वक किया गया है।
टोसिस आप्रेशन के बाद प्रिंयका के साथ चिकित्सक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चौथे स्थापना दिवस पर करणी सेना ने बीमार रिक्शा चालक को दिया जीवनदान, कराया ऑपरेशन

Mon Jan 30 , 2023
चौथे स्थापना दिवस पर करणी सेना ने बीमार रिक्शा चालक को दिया जीवनदान, कराया ऑपरेशन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली। कुछ दिन पहले एक बाबा का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन से लंबी लड़ाई लड़ चुके करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने बीमार अवस्था में मिले एक […]

You May Like

Breaking News

advertisement