37 वें पाँचाल महोत्सव का सफल आयोजन

37 वें पाँचाल महोत्सव का सफल आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : 77 वें स्वतंत्रता दिवस एवं 37 वें पाँचाल महोत्सव का जिला समारोह समिति और ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय संजय कम्युनिटी हॉल में सफलता पूर्वक आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पाण्डेय, ए.पी.ओ. नीलेश कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी नंदन व जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया ने किया।प्रथम सत्र में महापौर डॉ.उमेश गौतम ने हॉल में दर्शक दीर्घा में मौजूद दर्शकों से आवाहन किया कि कोरोना के समय आयी हुई ऑक्सिजन की कमी को देखते हुए हर युवा एक नीम या पीपल के वृक्ष लगाने का संकल्प लें तथा चित्रकला प्रतियोगिता का निरीक्षण कर निर्णय किया।महापौर के साथ उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा, सभासद राजू मिश्रा रहे।भा. ज. पा. नेता पवन अरोड़ा, विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष आशू अग्रवाल व अतुल अग्रवाल, नीरज चौरसिया का संस्था के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।द्वितीय सत्र में ए. डी.एम. सिटी आर. डी.पाण्डेय ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।जिलाध्यक्ष स. पा. शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय जे. सी. पालीवाल जी के संघर्षों का उल्लेख किया।अपराहन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, लोकगीत, लोकनृत्य आदि प्रस्तुत किये गए।सायं 7 बजे ऐतिहासिक नाटक “सिकंदर” का मंचन टेलेंट मेकर संस्था शाहजहांपुर के कलाकारों ने सफलतापूर्वक मंचन कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।नाटक के लेखक भुवनेश्वर प्रसाद और निर्देशक हंसराज विकल थे।बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आजादी की जन जागरण का हिस्सा बताया और पदाधिकारियों को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।संचालन सुनील धवन ने किया।कार्यक्रम में राजीव शर्मा टीटू,डॉ. सय्यद सिराज अली, देवेन्द्र रावत, गोविंद सैनी, दिनेश पालीवाल,मो. नवी, महबूब आलम,प्रदीप मिश्रा, हिमांशु सक्सेना, अलका मिश्रा, पवन कालरा,राजेन्द्र गंगवार,मेराज, दिलशाद आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थानों में मनाया स्वतंत्रता दिवसचेयरमैन देवमूर्ति जी ने देश को तरक्की की राह पर ले जाने का दिलाया संकल्प ,रिद्धिमा में गुरुओं और विद्यार्थियों ने गीतों, नाटक और नृत्य से जगाई देशभक्ति

Thu Aug 17 , 2023
एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थानों में मनाया स्वतंत्रता दिवसचेयरमैन देवमूर्ति जी ने देश को तरक्की की राह पर ले जाने का दिलाया संकल्प ,रिद्धिमा में गुरुओं और विद्यार्थियों ने गीतों, नाटक और नृत्य से जगाई देशभक्ति दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थानों में भी देश की आजादी का […]

You May Like

Breaking News

advertisement