आज़मगढ़: चोरी की घटना का सफल अनावरण; चोरी गये समान के साथ अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अरमान खान गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज


थाना सरायमीर
चोरी की घटना का सफल अनावरण; चोरी गये समान के साथ अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अरमान खान गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज ।
1.पूर्व की घटना/ इतिहास की विवरण संक्षेप में- आवेदिका रूमाना पत्नी अशफाक ग्राम फत्तनपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के द्वारा प्रा0 पत्र दिया गया कि दिनांक 05.12.2022 को छत पर सो रही थी कि रात्रि लगभग 12.00 बजे मेन गेट के रास्ते से घर के अंदर अज्ञात चोर द्वारा घर में रखी आलमारी में से एक जोड़ी चाँदी का पायल व 12900 रुपया नकद उठा ले गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 254/2022 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

उसी रात को नायला परवीन पत्नी अब्दुल्लाह निवासी मोहल्ला खुदकास्ता नगर पंचायत सरायमीर थाना सरायमीर आजमगढ़ के घर में अज्ञात चोर घुसकर आलमारी तोड़कर उसमे रखा सोने का एक झुमकी सदारा के साथ, एक झाला,चार अंगूठी, दो कांटी वाला बुन्दा, एक लाकिट दिल के साथ, एक मटर माला, एक बड़ा बुन्दा जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये का आभूषण चुरा ले जाने के सम्बन्ध में वादिनी नायला उपरोक्त के द्वारा दाखिल प्रा0 पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 255/2022 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था।

उपरोक्त दोनों मुकदमों के विवेचना के क्रम में ज्ञात हुआ कि दोनों घटना में एक ही अभियुक्त की संलिप्तता है। जिसे साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त अरमान खान उर्फ दिलशाद पुत्र गुड्डू निवासी वर्तमान पता पूनापोखर बजरंग नगर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ स्थायी पता रैयनी बस्ती कोतवाली गाजीपुर अपने सहयोगी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित किया है। व अभियुक्त के कब्जे से पर्स , पायल,  बैंक पासबुक व अभियुक्त के कब्जे से 4200 रूपये बरामद हुआ है।  

2.गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 10.12.2022 को उ0नि0 अजीज खान मय हमराहीयान द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरमान खान उर्फ दिलशाद पुत्र गुड्डू निवासी वर्तमान पता पूनापोखर बजरंग नगर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ स्थायी पता रैयनी बस्ती कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष को समय करीब 12.20 बजे पूनापोखर के हनुमान मन्दिर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।
3.पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे व मेरे सहयोगी द्वारा दिनांक 05.12.22 को फत्तनपुर व खुदकास्ता में चोरी किया गया है। चोरी के कुछ सामान मेरे पास है बाकी सामान मेरा सहयोगी लेकर फरार हो गया है।
4.बरामदगी का विवरणः- एक अदद लेडिज पर्स, एक जोडी पायल सफेद धातु की व एक बैंक पासबुक व 4200 रूपये नगद बरामद हुआ
5.पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 254/22 धारा 457/380 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0 255/22 धारा 457/380 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
    6.आपराधिक इतिहास-
  3. मु0अ0सं0 254/22 धारा 457/380 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
  4. मु0अ0सं0 255/22 धारा 457/380 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
  5. मु0अ0सं0 16/21 धारा 380/411 भादवि थाना जी0आर0पी0 गाजीपुर जनपद गाजीपुर
  6. मु0अ0सं0 17/21 धारा 380/411 भादवि थाना जी0आर0पी0 गाजीपुर जनपद गाजीपुर
  7. मु0अ0सं0 21/21 धारा 380/411 भादवि थाना जी0आर0पी0 गाजीपुर जनपद गाजीपुर
  8. मु0अ0सं0 22/21 धारा 380/411 भादवि थाना जी0आर0पी0 गाजीपुर जनपद गाजीपुर
  9. मु0अ0सं0 07/19 धारा 380/41/411 भादवि थाना जी0आर0पी0 गाजीपुर जनपद गाजीपुर
  10. मु0अ0सं0 13/19 धारा 8/21/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना जी0आर0पी0 गाजीपुर जनपद गाजीपुर
    7.गिरफ्तार अभियुक्त-
  11. अरमान खान उर्फ दिलशाद पुत्र गुड्डू निवासी वर्तमान पता पूनापोखर बजरंग नगर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ स्थायी पता रैयनी बस्ती कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष
    8.गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  12. उ0नि0 अजीज खान . का0 विभय नरायण दूबे का0 रामसहाई पटेल का0 चन्दन कुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: शासन ने IAS और PCS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल,

Sat Dec 10 , 2022
सागर मलिक शासन ने फेरबदल करते हुए आईएएस और पीसीएस के कार्य में बदलाव करते हुए ट्रांसफर करते हुए आदेश जारी कर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए। विजय कुमार जोगदंडे को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी और विज्ञान प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई ,वरुण चौधरी को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ […]

You May Like

Breaking News

advertisement