पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने 26 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने 26 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

दिनांक 15.01.2023 को चोरी, अवैध शराब, जहरीली शराब, गांजा तस्कर, आर्म्स एक्ट, हत्या, गोवध, लूट शामिल 26 अपराधियों के आपराधिक संलिप्तता व क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी।

हिस्ट्रीशीटरों का विवरण निम्नवत है-
1.अभियुक्त हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर-(चोरी)- के विरूद्ध 11 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा साधरण चोरी, वाहन चोरी, पशु चोरी,नकबजनी, गौकशी करना तथा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने जैसे जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।
2.अभियुक्त इंद्रेश यादव पुत्र रामदरश यादव निवासी बुहसेनपुर थाना निजामाबाद- (अवैध शराब)- के विरूद्ध 10 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अवैध गांजा व शराब की तस्करी व बिक्री करने जैसे आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया है। इसके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।
3.अभियुक्त सूर्यभान यादव पुत्र बालचंद यादव निवासी अमदही थाना जहानागंज आजमगढ-(आर्म्स एक्ट)- के द्वारा बलात्कार,अवैध गांजा व असलहों की तस्करी करने जैसे आपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की गई है।
4. परवेज पुत्र मोहम्मद अकील निवासी अमदही थाना जहानागंज आजमगढ़-(गांजा व शराब तस्कर)- के द्वारा अवैध गांजा, अवैध शराब का कारोबार करना तथा गैंग बनाकर सप्लाई व बिक्री करने जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है.
5. लक्ष्मण सैनी पुत्र रमेश सैनी उर्फ़ पप्पू निवासी आजमपुर थाना कंधरापुर आजमगढ़- (नाबालिक लड़की से बलात्कार व हत्या)- के द्वारा 6 वर्ष की लड़की के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर देना जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया गया है। जिससे आम जनता, लड़कियों, महिलाओं में भय आतंक व्याप्त है.
6. अभियुक्त अनिल यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी सुरसी थाना सिधारी आजमगढ़-(गांजा तस्कर)- के द्वारा गैर प्रांत के अपराधियों से मिलकर भारी मात्रा में अवैध गांजे की तस्करी जैसे अपराध को अंजाम दिया गया है. अभियुक्त के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।
7. अभियुक्त सुरेंद्र यादव पुत्र रामहित यादव निवासी सुरसी थाना सिधारी आजमगढ़-(गांजा तस्कर)- के द्वारा गैर प्रांत के अपराधियों से मिलकर भारी मात्रा में अवैध गांजे की तस्करी जैसे अपराध को अंजाम दिया गया है. अभियुक्त के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।
8. अभियुक्त लल्लन यादव पुत्र जयकरण यादव निवासी बगवार थाना बिलरियागंज आजमगढ़-(हत्या)- के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर निर्वाचित ग्राम प्रधान कमलेश यादव की गोली मारकर हत्या कर देना हत्या क देना व अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध किए गए हैं.
9. अभियुक्त कहरू राम पुत्र स्वर्गीय मताऊ राम निवासी हरीपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़-(गोवध)- के द्वारा गोवंश का वध करना, गौमांस विक्रय करने जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
10. अभियुक्त परशुराम यादव पुत्र बहादुर यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज-(शराब तस्कर)- के द्वारा अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है अभियुक्त के विरुद्ध 10 अभियोग पंजीकृत है तथा गैंगस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।
11. अभियुक्त रफीक पुत्र फारुख निवासी छिही थाना बिलरियागंज आजमगढ़-(गौवध)- के द्वारा गोवंश का वध करके गौमांस की बिक्री करना व पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करना जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
12. अभियुक्त प्रहलाद यादव पुत्र शिवचंद्र यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़-(शराब तस्कर)- के द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने तथा लोक सेवा के कार्य सरकार में बाधा डालते हुए गाली गलौज करना तथा विधि पूर्वक निरूद्ध व्यक्ति को छुड़ा ले जाने व पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग करने से संबंधित अपराधिक कृतियों को अंजाम दिया गया है।
13. अभियुक्त मान सिंह पुत्र स्वर्गीय मुसाफिर सिंह निवासी सिकंदरपुर थाना जीयनपुर-(शराब तस्कर)- के द्वारा गैंग बनाकर अवैध शराब की तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित किए गए हैं अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है.
14. अभियुक्त ललित राजभर पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र राजभर निवासी बडगांव थाना दीदारगंज आजमगढ़-(लूट)- के द्वारा धोखाधड़ी, लूट, शराब तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध 8 अभियोग पंजीकृत है ।
15. अभियुक्त पंकज यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी चकगंज अलीशाह थाना दीदारगंज आजमगढ़-(जहरीली शराब)-के द्वारा सरकारी देशी शराब के ठेके की आड़ में अवैध, अपमिश्रित व जहरीली शराब बनाने और बेचने जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। यह माहुल शराब कांड में अभियुक्त है।
16. अभियुक्त पुनीत कुमार यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी चकगंज अलीशाह थाना दीदारगंज आजमगढ़-(जहरीली शराब)- के द्वारा सरकारी देशी शराब के ठेके की आड़ में अवैध, अपमिश्रित व जहरीली शराब बनाने और बेचने जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। यह माहुल शराब कांड में अभियुक्त है।
17. अभियुक्त अशोक यादव पुत्र बाबुराम निवासी उदयपुर थाना फूलपुर आजमगढ़-(शराब तस्कर)- के द्वारा शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करना तथा अपराधिक व्यक्तियों से मिलकर अवैध व जहरीली शराब को बनाकर ठेके पर बेचने से कई लोगों की मृत्यु हो जाना जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. यह माहुल शराब कांड में अभियुक्त है।
18 अभियुक्त सुनील यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी कोठिया थाना सरायमीर आजमगढ़-(गांजा व शराब तस्कर)- के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी शराब तस्करी तथा शराब में मिलावट कर बिक्री करने जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है
19. अभियुक्त नौशाद शेख पुत्र हारून शेख निवासी सदरपुर खरौली थाना फूलपुर-(जाली नोट)- के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जाली नोट बनाने व जाली नोट बनाने के उपकरण अपने पास रखने जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है.
20. अभियुक्त अंशदीप सिंह पुत्र श्यामबहादुर सिंह निवासी वाजिदपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़-(लूट,धोखाधड़ी)- के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर लूट धोखाधड़ी व अवैध तरीके से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त वरना व अवैध शस्त्र की तस्करी करने जैसे आपराधिक कार्य किए गए हैं.
21. अभियुक्त संचम यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी बघरा थाना तरवां आजमगढ़-(हत्या, डकैती)- के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या, लूट, डकैती व मारपीट करके जनता में भय व्याप्त किया गया है।
22. अभियुक्त सत्यम उर्फ रिशु यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बघरा थाना तरवा आजमगढ़-(लूट)- के द्वारा लूट छिनैती मारपीट जैसे अपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया गया है अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है.
23. अभियुक्त मैनू बनवासी पुत्र अतवारू बनवासी निवासी निवासी खम्हौली थाना बरदह आजमगढ़-(डकैती)- के द्वारा प्राणघातक हमला कर लूट, छिनैती तथा मादक पदार्थों की बिक्री जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है।
24. अभियुक्त मों अकमल पुत्र मुस्तकीम अहमद निवासी मोहम्मदपुर फेंटी थाना बरदह, आजमगढ़-(हत्या)- के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट हत्या बलवा जैसे कई गंभीर अपराध किए गए हैं.
25. अभियुक्त अब्दुल्लाह पुत्र शाहजहां उर्फ़ नैयर ग्राम मोहम्मदपुर फैटी थाना बरदह आजमगढ़-(नाबालिक से दुष्कर्म)- के द्वारा 12 वर्ष की नाबालिक से दुष्कर्म, हत्या के प्रयास जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है
26. अभियुक्त सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी चक गंजअली शाह थाना दीदारगंज आजमगढ़-(जहरीली शराब)- के द्वारा सरकारी देशी शराब के ठेके की आड़ में अवैध अपमिश्रित जहरीली शराब बनाने और बेचने जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है यह माहुल शराब कांड से संबंधित अभियुक्त है.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मकर संक्रांति के पर्व पर षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने आचार्य कुलदीप को किया सम्मानित

Mon Jan 16 , 2023
मकर संक्रांति के पर्व पर षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने आचार्य कुलदीप को किया सम्मानित। संवाददाता – सुकांत पण्डित। सनातन धर्म को जन जन तक पहुंचाने हेतु आचार्य कुलदीप को सम्मानित किया । कुरुक्षेत्र : ओशो नानक ध्यान मन्दिर , मुरथल (सोनीपत) के आदरणीय समर्थगुरु […]

You May Like

Breaking News

advertisement