एसवीएसयू ने शुरू किया पीजी डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट

एसवीएसयू ने शुरू किया पीजी डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट
गुरुग्राम स्थित ट्रांजिट कैंपस में चलेगा प्रोग्राम, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत होगी ऑन द जॉब ट्रेनिंग
पलवल, प्रमोद कौशिक : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने इस सत्र से पीजी डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट शुरू कर दिया है। एक वर्ष का यह डिप्लोमा विश्वविद्यालय के गुरुग्राम ट्रांजिट ऑफिस में चलेगा। ऑन द जॉब ट्रेनिंग के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के साथ एमओयू पहले ही हो चुका है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि पीजी डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट एविएशन के क्षेत्र में बढ़ते रोजगार के अवसरों को देखते हुए शुरू किया गया है। देश में एयरपोर्ट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन ऑपरेशंस और मैनेजमेंट के लिए प्रशिक्षित लोगों की कमी है। विश्वविद्यालय में चल रहे यूजी डिप्लोमा इन एयरलाइंस मैनेजमेंट प्रोग्राम में भी विद्यार्थियों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। इसलिए अब पीजी डिप्लोमा शुरू किया गया है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट ऑपरेशंस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस जॉय कुरियाकोजे ने बताया कि किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट विद्यार्थी या जिसने अभी ग्रेजुएशन के एग्जाम दे रखे हैं, वह सब इस पीजी डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम गुरुग्राम ट्रांजिट कैंपस से चलेगा और पहली अगस्त को इसकी प्रथम काउंसलिंग शुरू होगी। सात अगस्त को दूसरी और 11 अगस्त को तीसरी एवं अंतिम काउंसलिंग होगी, जबकि 14 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्रोफेसर जॉय कुरियाकोजे ने बताया कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के साथ श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का एमओयू है। इससे विद्यार्थियों को ऑन द जॉब ट्रेनिंग में लाभ मिलेगा। इसमें विद्यार्थियों को बैगेज हैंडलिंग से लेकर, लॉजिस्टिक, फाइनेंस मैनेजमेंट, कार्गो हैंडलिंग, एयर साइड ऑपरेशंस और लैंड साइड ऑपरेशंस सिखाए जाएंगे। इस पीजी डिप्लोमा का पूरा पाठ्यक्रम एयरपोर्ट की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञों की राय से तैयार किया गया है। इसके लिए अभी सिर्फ 20 सीट निर्धारित की गई हैं।
पीजी प्रोग्राम में दाखिले की अंतिम तिथि अब 25 जुलाई।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने पीजी प्रोग्राम में दाखिलों की अंतिम तिथि 21 जुलाई से बढ़ा कर अब 25 जुलाई कर दी है। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब विद्यार्थी 25 जुलाई तक पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। यथाशीघ्र उनके इंटरव्यू प्रक्रिया को संपन्न करके दाखिलों की मेरिट सूची जारी कर दी जाएंगी। प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र निर्धारित समय पर शुरू होगा। विद्यार्थी पीजी प्रोग्राम में अब 25 तक आवेदन कार सकेंगे।