मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा स्वच्छ भारत अभियान,सेवा पखवाड़ा आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी, दूरभाष – 9416191877
कुरुक्षेत्र : विश्वविख्यात मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सुविख्यात समाजसेवी व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से व पूज्य श्री विभु महाराज की मार्गदर्शन में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक 27 व 28 सितंबर 2025 को समस्त भारतवर्ष में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। भारत सरकार की स्वच्छता को लेकर सेवा पखवाड़ा के तहत दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला के तहत आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को श्री हंस योग आश्रम- कुरुक्षेत्र (हरियाणा) जिसके महात्मा अंतर्मुखी बाई जी, महात्मा सुभद्रा बाई जी,महात्मा सुनिधि बाई जी, महात्मा अर्चना बाई जी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। जिसके तहत श्री हंस योग आश्रम , मेडिटेशन हॉल, गुरु ब्रह्मानंद आश्रम, आदर्श पुलिस स्टेशन (के यू के थाना ) आदि स्थानों की अंदर से व बाहर की सड़कों की, पार्को की, सफाई की गई।
श्री हंस योग आश्रम की प्रभारी महात्मा अंतर्मुखी बाई जी ने बताया “स्वच्छ है ,तो स्वस्थ हैं”स्वछता हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। स्वच्छता ही सेवा है ,गंदगी जानलेवा है। साफ सफाई से निरोग एवं स्वस्थ रह सकते हैं। बाई जी ने बताया हमें अपने घरों की, घरों के आसपास एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई करनी चाहिए। बाहर की सफाई के साथ-साथ हमें अपने अंदर की सफाई भी करनी चाहिए। यदि हमारा मन साफ होगा तो हमारे अंदर भगवान का वास होगा। रविदास जी महाराज ने कहा है “मन चंगा तो कठौती में गंगा” मन की सफाई प्रभु के सच्चे नाम के सुमिरन से तथा भगवान के स्वरूप के दर्शन से होगी भगवान का स्वरूप ज्योति, परम प्रकाश, अखंड ज्योति, भर्गो ज्योति हैं। मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय आध्यात्मिक एवं सामाजिक समाज सेवी संस्था है जो लगभग कहीं दशकों से अध्यात्म ज्ञान के साथ-साथ समाज के अंदर विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में सतत् संलग्न है। समिति शिक्षा के क्षेत्र में मिशन एजुकेशन का कार्य चला रही है ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिशन मेडिसिन, रक्तदान शिवर, विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिवर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, प्राकृतिक आपदा के समय जैसे भूकंप बाढ़, महामारी के समय शिवर लगाकर जन कल्याण के कार्य करती आ रही है अतः हम सभी का यह परम कर्तव्य हो जाता है की अपने स्थान को स्वच्छता अभियान से, जोड़कर स्वच्छता के लिए जागरूक करें। स्थानीय गणमान्य लोगों ने श्री महाराज जी के इस प्रेरणादाई सेवा कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की, पुलिस स्टेशन KUK के एसएचओ दिनेश कुमार ने भी संस्था का तह दिल से धन्यवाद किया ।स्वच्छता अभियान से प्रेरणा देकर अपने आसपास स्वच्छ रखने तथा लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अभियान में शाखा कार्यकर्ताओं, यूथ विंग के सदस्यों ,व स्वयंसेवी संस्था मानव सेवा दल के स्वयंसेवकों सहित अनेक लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया मुख्य रूप से प्रधान कर्मवीर ,पवन कुमार गोयल ,राहुल खुराना, अमित भारती, राहुल चौधरी, विशु गोयल जी, बलदेव खुराना , नरेश शर्मा लवलीसुमन चौधरी, ने शारदा सैनी, नरेंद्र पाल, राजेंद्र फौजी, संजय,नरेश कुमार, पाला राम, संदीप कुमार,पधारे हुए थे।