पंजाब प्रदेश की तहसील मुकेरियां मे नगरपालिका द्वारा स्वस्थ अभियान स्वच्छ अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए

पंजाब प्रदेश की तहसील मुकेरियां मे नगरपालिका द्वारा स्वस्थ अभियान स्वच्छ अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए
दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
मुकेरियां तहसील के देवा रोड़ से गाऊंशाला रोड़ पर खुलेआम कुढ़े के ढेर लगाया जा रहा है और उठाने की जगह कुढ़े को जलाया जा रहा है यहां पर रहने वाले लोगों के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है भारतीय मानवाधिकार महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने मुकेरियां नगर पालिका EO से लेकर SDM साहब को भी लेटर लिखा था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया है डीसी मैडम से भी फोन पर बात हुई टाल-मटोल किया गया एमसी और विधायक को भी कहा गया है लेकिन सुनने को तैयार नहीं और न ही यहां आएं यहां गंदगी ढ़ेर और प्लास्टिक पॉलिथीन से लेकर पता नहीं क्या क्या जल रहा है क्या विधायक, संसद और पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी यहां की जनता की तरफ ध्यान देना चाहिए




