सरकारी नर्स पर गलत तरीके से प्रसव करने का आरोप, पुलिस को दी रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी,प्रसव को गई प्रसूता के गर्भ में बच्चा की मौत होने से प्रसूता की हालत बिगड़ी। परिजनों ने सरकारी नर्स पर गलत तरीके से प्रसव करनें का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक गांव टिटौली निवासी दिनेश मौर्य की पत्नी नीरज की प्रसव पीढ़ा बड़ी तो वह गांव में तैनात एएनएम के पास रविवार को सरकारी प्रसव केंद्र पर ले गए।सुबह से शाम तक सरकारी नर्स ने प्रसव करने की कोशिश की।लेकिन प्रसव नहीं हो पा रहा था। देर शाम नर्स के कहने पर वह कस्बा में ही अल्ट्रासाउंड कराने गए।जिसकी रिपोर्ट में बच्चा मरा हुआ आया।दिनेश ने बताया प्रसूता की हालत बिगड़ने से वह घबरा गए। वह एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां ऑपरेशन से मरे बच्चा को गर्भ से निकाल दिया।तब प्रसूता की हालत में सुधार हुआ।दिनेश मौर्य ने सरकारी नर्स पर गलत इलाज करके बच्चे को मारने का आरोप लगाते हुए सोमवार सुबह को पुलिस के लिए तहरीर दी है।जिस पर पुलिस जांच कर रही है।