हरियाणा: जयराम कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन

जयराम कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

गायन प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, सपना द्वितीय तथा सविता तृतीय स्थान पर रही।

कुरुक्षेत्र, 21 सितम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस में मुख्यातिथि के तौर पर बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल के प्राचार्य डा. ऋषिपाल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डा.  सुमन पहुंची। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल सहित प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने भी उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यातिथि डा. ऋषिपाल एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने सभी अतिथियों, प्राध्यापिकाओं व छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक उपलब्धियों से परिचित करवाया। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की संयोजिका डा सुनीता रानी ने करवाई जाने वाली 9 स्पर्धाओं का ब्योैरा दिया। भाषण प्रतियोगिता, काव्यपाठ प्रतियोगिता, गायन, वादन, मोनो एक्टिंग, मिमिक्री, पोस्टर मेंकिंग, माईम तथा प्रश्नोतरी इत्यादि स्पर्धाएं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय में आयोजित की गई। छात्राओं ने सुन्दर गीत द्वारा सबका मन मोह लिया। सुन्दर कविता की प्रस्तुति में सिमरन बी.ए.द्धितीय वर्ष प्रथम, कनिका शर्मा बी.ए. तृतीय वर्ष दूसरे और दीपिका बी.ए. तृृतीय वर्ष तीसरे स्थान पर रही। मिमिक्री में दीपिका बीए.तृतीय वर्ष ने प्रथम, प्राची बीए. द्धितीय वर्ष ने दूसरा, मनप्रीत कौर बीए. तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में राखी बीए. तृतीय वर्ष प्रथम स्थान, सुखप्रीत बीए.द्धितीय वर्ष दूसरे, नीरू तृतीय स्थान पर रही। वादन में काजल बीए.द्धितीय वर्ष ने प्रथम, नैन्सी बीए.द्धितीय ने द्वितीय, रूची बीए.द्धितीय ने तृतीय स्थान हासिल किया। गायन प्रतियोगिता मंर शिवानी बीए.द्वितीय वर्ष ने पहला स्थान, सपना बीए.द्वितीय वर्ष ने दूसरा, सविता बीए.तृतीय वर्ष तीसरे स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आरती, नंदनी, कनीका शर्मा की टीम पहले स्थान पर, तनु, मन्नु, सपना की टीम दूसरे स्थान पर रही व खुशी, शिवानी, शालू की टीम तीसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में कनीका बीए. तृतीय वर्ष प्रथम, प्राची बीए. द्धितीय वर्ष द्वितीय, मनप्रीत कौर बीए. प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही। डांस प्रतियोगिता में सपना बीए. द्धितीय वर्ष प्रथम, पलक बीए. द्धितीय वर्ष दूसरे स्थान पर, रनजोत बीए. प्रथम वर्ष तीसरे स्थान पर रही, माईम प्रतियोगिता में सलोनी बी.ए. तृतीय वर्ष प्रथम, कविता बी.ए. तृतीय वर्ष दूसरे,अनुपमा बी.ए. द्वितीय वर्ष तीसरे स्थान पर रही। छात्राओं की प्रतिभा को देखकर मुख्यातिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की इन छात्राओं का हुनर अत्यंत प्रशंसनीय है। आज इन छात्राओं ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया है वह सिद्ध करता है कि जयराम कन्या महाविद्यालय किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीण आंचल भी छात्राओं को वे सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की है जो शहरी क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय में भी मिल पाना असंभव है। उन्होंने कहा कि ये छात्राएं बिल्कुल वैसे ही प्रतिभावान है जैसा कि हर लड़की बनने का सपना देखती है। महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी गणमान्य अतिथियों, प्राध्यापिकाओं व छात्राओं का धन्यवाद करते हुए विजेता एवं सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम के अन्त में विजेता छात्राओं को मुख्यातिथि डा. ऋषिपाल प्राचार्य ने पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया।
जयराम कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राएं, प्राध्यापिकाएँ एवं मुख्य अतिथि। जयराम कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: सेवा ट्रस्ट यूके के नौ दिवसीय स्वावलंबन सिलाई क्षमता निर्माण कार्यक्रम का हुआ समापन

Wed Sep 21 , 2022
सेवा ट्रस्ट यूके के नौ दिवसीय स्वावलंबन सिलाई क्षमता निर्माण कार्यक्रम का हुआ समापन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 नौ दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित। कुरुक्षेत्र, 21 सितम्बर :  सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा उषा इंटरनेशनल और सिडबी के सहयोग […]

You May Like

Breaking News

advertisement