सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत,मचा कोहराम

सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत,मचा कोहराम

हाजीपुर(वैशाली)सड़क दुघर्टना में एक शिक्षक की मौत।मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर-मजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन एच 22 पर सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के निकट सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत शनिवार को अहले सुबह हो गयी। मृतक की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के रुसूलपुर कोरिगावँ निवासी जगदीश सिंह के पुत्र शिक्षक रत्नेश कुमार(45 वर्ष)के रूप में हुई है।मृतक गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।वह अपने बीमार पिता को दिखाने के लिये शनिवार को सुबह चार बजे हाजीपुर चिकित्सक के यहां नम्बर लगाने के लिये बाइक से जा रहा था कि दौलत पुर के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने उसे रौंदते हुए भाग निकला।पुलिस ने घटनास्थल पहुँचकर शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।पत्नी नितू देवी बेसुध हो गई है।किसी से कुछ नहीं बोल रही।केवल अपने दोनों पुत्रो को देख मूर्छित हो जाती है।मृतक की माँ श्यामा देवी का भी रो रो कर बुरा हाल है।मृतक के पिता भी कुछ बोल नही रहे है उन्हें इस बात का गम है कि उनके सामने बेटे की अर्थी उठ रही है।उन्हें चिंता सता रही है कि बूढ़े कंधो पर परिवार का भरण पोषण की जिम्मेदारी आ गयी है।मृतक को केवल दो पुत्र है14 वर्ष का अंकित एवं 12 वर्ष का हिमांशु।परिवार की आर्थिक स्थित भी अच्छी नही है।मृतक ही कमाने वाला घर का एक मात्र सदस्य था।मृतक के पिता भी बीमार चल रहे है।पंचायत की मुखिया केशरी देवी,पूर्व मुखिया कौशल किशोर सिंह सहित अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया।दूसरी तरफ सड़क सुरक्षा को लेकर समय-समय पर अभियान चलाने वाले प्रखंड गोरौल के सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने अपने एक शिक्षक को इसी सड़क दुर्घटना में खो दिया है।जैसे-जैसे मौत की खबर शिक्षकों को मिली पूरे प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शोक की लहर दौड़ गई।प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुसूलपुर कोरीगाव,कन्या मध्य विद्यालय गोरौल,उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूकमंजरी,लोदीपुर, राजखंड,बिशुनपुर बांदे,तुर्की दक्षिणी, प्राथमिक विद्यालय इनायतनगर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धानेगोरौल सहित अन्य विद्यालयों पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।शिक्षको ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रत्नेश जी काफी मिलनसार और हंसमुख प्रवृत्ति के शिक्षक थे।उनकी मृत्यु से पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है।वही प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार,उप प्रमुख रोहित कुमार, उपमुख्य पार्षद धनमंती देवी,पूर्व बी आर पी धर्मेंद्र कुमार,कौसर परवेज खान,शिक्षक राम नरेश महतो,रंजीत कुमार,नरेंद्र प्रसाद सिंह,दिलीप कुमार, नितेश कुमार,सुनील कुमार,उपेंद्र कुमार,मोहम्मद राहत आजाद,राजेश कुमार,शोभा कुमारी,इरा कुमारी ने शोक संवेदना प्रकट किया है।वहीं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली के जिलाध्यक्ष उत्पल कांत,जिला सचिव पंकज कुशवाहा,जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन वैशाली के जिलाध्यक्ष मास्टर मोहम्मद अजीमउद्दीन अंसारी,मोहम्मद जाकिर हुसैन,अब्दुल कादिर आदि ने भी शिक्षक रत्नेश कुमार के सड़क हादसे मे मौत पर गहरे गम का इजहार किया है।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीपीएससी की 68 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण होगी संपन्न:जिलाधिकारी

Sat Feb 11 , 2023
बीपीएससी की 68 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण होगी संपन्न:जिलाधिकारी हाजीपुर(वैशाली)सचिव बिहार लोक सेवा आयोग पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा 68 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय सभागार में ब्रिफिंग […]

You May Like

Breaking News

advertisement