Uncategorized
गोर्खाली हरितालिका तीज समिति’ द्वारा आयोजित ‘तीज महोत्सव-2025’ का आयोजन किया गया

‘गोर्खाली हरितालिका तीज समिति’ द्वारा आयोजित ‘तीज महोत्सव-2025’ का आयोजन किया गया,
सागर मलिक
इस अवसर पर धर्मपुर विधान सभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री विनोद चमोली जी एवं केदारनगर मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सरिता लिंगवाल जी की गरिमामय उपस्थिति रही!
पूर्व महापौर श्री सुनिल उनियाल गामा जी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद श्री मामचंद वर्मा जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि पोखरियाल चमोली जी एवं श्रीमती नीरू वर्मा जी, समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुधा थापा जी, हेमा परिहार जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पोखरियाल , श्री ललित शर्मा जी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित मातृशक्ति तथा क्षेत्र वाशियो को हरितालिका तीज की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।।
सभी उपस्थित मातृशक्ति तथा क्षेत्र वाशियो को हरितालिका तीज की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।।




