हरियाली तीज महोत्सव में भारत विकास परिषद की किरन मिश्रा बनी तीज क्वीन

लोकेशन रायबरेलीरिपोर्टर विपिन राजपूत
हरियाली तीज महोत्सव में भारत विकास परिषद की किरन मिश्रा बनी तीज क्वीन
भारत विकास परिषद का हरियाली तीज कार्यक्रम संपन्न
भारत विकास परिषद शाखा रायबरेली का हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों और हरी चूड़ियां धारण कर हाथों पर मेहंदी रचाई तथा वातावरण को हरियाली से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स रायबरेली के उप निदेशक की धर्मपत्नी मेजर अंजना सिंह के द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए परिषद् द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना भी किया। परिषद की प्रथम महिला सीमा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व क्षेत्रीय संरक्षक डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सेवा संयोजक अम्ब्रीश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर वाजपेयी, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, डॉ. अमिता खुबेले विशेष रूप से उपस्थित रहीं। संचालन कार्यक्रम संयोजिका नीतू चतुर्वेदी और महिला संयोजक वाणी पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात परिषद् द्वारा सभी महिलाओं को सावन और तीज आधारित उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता रही, जिसमे किरन मिश्रा को जहाँ तीज क्वीन का ख़िताब दिया गया वहीं माधवी बाजपेयी रनरअप रहीं। मुख्य अतिथि मेज़र अंजना सिंह और पूर्व तीज क्वीन रहीं विभा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से तीज क्वीन का क्राउन किरन मिश्रा को पहनाया। सम्पूर्ण सोलह श्रृंगार में ऊषा त्रिवेदी तथा कंचन श्रीवास्तव को पुरस्कार प्रदान किया गया। खूबसूरत जोड़ी का पुरस्कार वाणी पांडेय और भुवन पांडेय को दिया गया। पारंपरिक गीत, नृत्य और रैंपवॉक के साथ संपन्न प्रतियोगिता में निफ़्ट रायबरेली की असिस्टेंट प्रोफेसर सपना कुशवाहा और मीना दीक्षित ने प्रतिभागियों की प्रतिभा का सूक्ष्म अध्ययन कर उन्हें अंक प्रदान किए। कार्यक्रम में नीलिमा श्रीवास्तव, नीलम शर्मा, ममता अग्रवाल, स्नेहलता श्रीवास्तव, शांति श्रीवास्तव, रीता मिश्रा, गंगा श्रीवास्तव, रंजना दुबे, ज्योति अग्रवाल, किशोरी श्रीवास्तव, शशि अग्निहोत्री, निक्की पोपली, शशिप्रभा, गंगोत्री गुप्ता, अर्चना माहेश्वरी, संध्या राय, निर्मला द्विवेदी, स्वाति अग्रवाल, शताक्षी खुबेले, रुचि खुबेले, पूर्णिमा श्रीवास्तव, गौरी पांडेय का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में संरक्षक सुभाष श्रीवास्तव, सचिव अजय त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष गजानन खुबेले, कमलेश चन्द्र श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजिका नीतू चतुर्वेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।