भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी द्वारा सांस्कृतिक विकास माह के अंतर्गत जेनेसिस डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से दांतों के चेकअप कैंप का किया गया आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 29 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भारत विकास परिषद द्वारा सांस्कृतिक विकास माह के अंतर्गत जेनेसिस डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से छोटा मनोहर लाल स्कूल में दातों के चेकअप का कैंप लगाया गया जहां पर स्कूल के 400 बच्चों एवं स्कूल के स्टाफ और सभी सदस्यों के दातों का चेकअप किया गया। अंत में आए हुए जेनेसिस कॉलेज डॉक्टर सुखिरत जी उनके सभी डॉक्टर वह पीआरओ की टीम की ओर से बच्चों को दातों की रखरखाव के बारे में और हर रोज ब्रश करने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर परिषद के सरपरसत प्रोफेसर ललित मोहन गोयल ,प्रधान श्री विनय सिंगला, सेक्रेटरी विशाल सिंगला, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, श्री बृजमोहन गर्ग, पवन ढींगरा और इस कैंप के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री नरेश गोयल जी उपस्थित थे। भारत विकास परिषद की ओर से स्कूल को स्टेशनरी भी भेंट की गई। प्रिंसिपल नविता शर्मा वह सविता अरोड़ा उनके स्कूल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।