रेलगाड़ियों का अस्थाई निरस्तीकरण गैर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते किया गया:दीपक कुमार

फिरोजपुर 15 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

श्री दीपक कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नान-इंटरलाकिंग कार्य के कार्यान्वयन हेतु रेलगाड़ियों का अस्थायी निरस्तीकरण
सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा जलगांव-भादली तीसरी लाइन के प्रावधान हेतु जलगांव यार्ड री-माॅडलिंग के संबंध में गैर-इंटरलाकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। परिणामस्वरूप, निम्नलिखित रेलगाड़ियां नीचे दिए गए विवरणानुसार अस्थायी रूप से निरस्त रहेंगी:-
स्पेशल रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण
रेलगाड़ी संख्या एवं नाम निरस्तीकरण की तिथि(याँ)
(प्रारंभिक स्टेशन से)

01221 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) – हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी स्पेशल 16.07.2021
01222 हज़रत निज़ामुद्दीन – छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) राजधानी स्पेशल 17.07.2021
01057 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) – अमृतसर जं. स्पेशल 16.07.2021
01058 अमृतसर जं. – छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) स्पेशल 19.07.2021
02138 फिरोज़पुर कैंट जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) पंजाब मेल स्पेशल 18.07.2021
02137 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट)-फिरोज़पुर कैंट जं. पंजाब मेल स्पेशल 16.07.2021
02172 हरिद्वार जं. – लोकमान्य तिलक (ट) सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल 16.07.2021
02171 लोकमान्य तिलक (ट) – हरिद्वार जं. सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल 15.07.2021


(दीपक कुमार)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन

Thu Jul 15 , 2021
छिबरामऊ तहसील परिसर में आज सभी समाजवादी साथियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवाहन पर तहसील में पहुंचकर अपर जिला अधिकारी महोदय जी को ज्ञापन सौंपा l सुशासन की विशेष रखवाली के बावजूद भी समाजवादी साथी तहसील पहुंचकर अपने कार्य में सफल रहे l इसके बाद गिरफ्तारी हो गई […]

You May Like

Breaking News

advertisement