मेहनगर आज़मगढ़: जिर्णोद्धार: विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग की हुई प्राण प्रतिष्ठा, जयकारे से क्षेत्र हुआ शिवमय

जिर्णोद्धार: विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग की हुई प्राण प्रतिष्ठा, जयकारे से क्षेत्र हुआ शिवमय

मेंहनगर (आजमगढ़) स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोपालपुर गांव में चार सौ साल पूर्व स्थापित और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में शिव मंदिर का जिर्णोद्धार के साथ ही 1 मई 2023 से चल रही तीन दिवसीय शिव कथा के समापन के साथ ही विधि विधान से पूजन और मंत्रोच्चार के बीच बुधवार को पंडित शिवाकांत पाण्डेय, चन्द्रभान मिश्रा और शैलजा कांत ने मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराया।प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उपस्थित भक्तों ( महिला पुरुष, बच्चे)ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए।जयकारों से जंहा वातावरण शिवमय हो गया वहीं जयकारों के उदघोष से पुरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शिवलिंग को गाजे बाजे के साथ सौ कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर गांव के चक्कर लगाते हुए शिव गीत से वातावरण शिवमय बना दिया।प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत आयोजित भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर गणमान्य नागरिक और महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे। जनार्दन सिंह गौतम, अशोक सिंह,दान बहादुर सिंह, हरिद्वार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अरविंद सिंह गुड्डू, सूर्यभान सिंह, हरेंद्र सिंह, नरसिंह, गोविंद सिंह, राजीव सिंह ,गोलू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: सफाई कर्मी होते हुए भी गांव में नहीं होती है साफ सफाई

Wed May 3 , 2023
मेहनगर, आजमगढ़।सफाई कर्मी होते हुए भी गांव में नहीं होती है साफ सफाई।स्थानीय ब्लाक मेहनगर के गंजोर गांव में सार्वजनिक नालियां की साफ सफाई न होने के कारण बज बजा रही है, जिसकी शिकायत प्रधान पति से करने के बाद भी जब नाले की सफाई नहीं हुई तो , जब […]

You May Like

Breaking News

advertisement