Uncategorized
भारत विकास परिषद द्वारा जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र : भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा आज राजकीय मिडिल स्कूल घरारसी में स्थापना दिवस और गुरु पूजन के अवसर पर जरूरमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई और छठी, सातवीं, आठवीं के टॉपर्स को एक-एक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम से हुआ उसके पश्चात बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। डॉ. हरिप्रकाश द्वारा बच्चों को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के कार्यक्रम के बारे में बताया गया और अंत में विद्यालय की तरफ से प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष विजयंत बिंदल सचिव रमेश गुलाटी कोषाध्यक्ष मनोज सेतीया आशा ढलवाल, दिनेश सिंघल, प्रवीण सिंघल, सुशील सूद उपस्थित रहे।