आईडी अबेक्स की ओर से 10वां स्टेट लेवल कार्यक्रम का आयोजन फिरोजपुर शहर के आजाद नगर के कार्यालय में किया गया

आईडी अबेक्स की ओर से 10वां स्टेट लेवल कार्यक्रम का आयोजन फिरोजपुर शहर के आजाद नगर के कार्यालय में किया गया

फिरोजपुर, 06 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

फिरोज़पुर शहर में आज़ाद नगर में स्थित आईडी अबेक्स की और से 10वां स्टेट लेवल कार्यक्रम का आयोजन किया। जानकारी देते हुए आईडी अबेकस के डायरेक्टर गौरव डोडा ने बताया कि यह कार्यक्रम फिरोज़पुर शहर में एक निजी पैलैस में बड़ी धुमधाम से आयोजन किया गया। डायरेक्टर गौरव डोडा ने कहा कि इस कार्यक्रम का आरंभ न्यायधीश नवजीत पाल कौर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एडीआरएम श्री बलबीर सिंह, सम्मानीय अतिथि श्री धर्मपाल बांसल चेयरमैन हारमोनी आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल,योगेश गुप्ता नॉमिनेटेड मेंबर कैंट बोर्ड फिरोजपुर कैंट आदि थे। श्री डोडा ने कहा कि वर्तमान समय में जहां बच्चे व्यावहारिक ज्ञान से दूर हो रहे हैं, बेसिक गणितीय फार्मूले सीखने से भी डरते हैं, वहीं आई अबेकस के बच्चों ने 999 तक के पहाड़े सुना, फ्लाइंग काड्र्स के माध्यम से गणित के जोड़,घटाओ, गुणा कर अपनी विसुलाइजेशन पावर का परिचय दिया। विभिन्न लेवल के बच्चों ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन कर चैंम्पीयन सुपर चैंम्पीयन बन ट्रॉफी और साईकील जीत कर औरों का भी हौंसला बढ़ाया। गौरव डोडा ने कहा कि इस चैंम्पीयन ट्राफी में साईकिल विजेता साक्षी गुप्ता, शिवांश तिन्ना, काशवी व चैंम्पीयन ऑरल उदयवीर कंबोज, किरत, गुरमीत कौर, सीरत, शोर्य बजाज, इवा और चैंम्पीयन शीट में वियान आनंद, अशमीत कौर, सनिंदर मेनका, अरवल टांट, अधरूष्टा, हुनरदीप, दिवीश, उदयवीर कंबोज, तानिया, दिव्यांश छाबड़ा, सीरत, आरवी, दिक्षांत जैन, सेशव चावला, एलीन, विभोर बांसल, श्रेयांश, युवान गुप्ता, नक्ष गुप्ता, सागर छाबड़ा आद विजेता रहे। उन्होने कहा कि सत्य तो यही है कि इस प्रकार की शिक्षण विधियों के माध्यम से ही बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है। विभिन्न लेवल के बच्चों ने लिखित शीट परीक्षा में 8 मिनट में 200 सवाल हल किए। डारेक्टर गौरव डोडा ने कहा कि कार्यक्रम के अंतिम छोर तक पहुंचते पहुंचते दर्शकों का उत्साह देखने नहीं बनता था। अति उत्साहित बच्चों और उनके अभिभावकों ने डायरेक्टर गौरव डोडा को इस प्रकार के कार्यक्रमों को सदैव ही चलाए रखने की अपील की। इस कार्यक्रम में आए हुए मुख्यअतिथि व अतिथियों ने बच्चों के कलाकारी की प्रशंसा की और अन्य बच्चों को भी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में आईडी के संचालक व मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव डोडा और श्रीमती शालू गौरव डोडा ने सभी का धन्यवाद किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन का लोगों का हुआ लोकार्पण

Tue Jun 6 , 2023
अयोध्या:————राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन का लोगों का हुआ लोकार्पणलोगो संस्था का दिव्य दर्पण… रामानंद जी महाराजमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्याजिले में रक्तदान के लिए चर्चित संस्था राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन का प्रतीक चिन्ह (लोगों) का लोकार्पण अयोध्या धाम स्थित परम हंस आश्रम के सभागार में किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि […]

You May Like

advertisement