थाना किला पुलिस द्वारा अभियुक्त को मय चोरी किए सामान के साथ किया गया गिरफ्तार
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000091764-768x1024.jpg)
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : प्रभारी निरीक्षक किला द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना किला पर पंजीकृत मुकदमे में अज्ञात चोर व अज्ञात चोर की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त अब्बास पुत्र यामीन निवासी बाकरगंज हाल निवासी हजियापुर थाना बारादरी बरेली उम्र (20) को स्वालेनगर पानी की टंकी के पास के मैदान थाना किला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटर, 01 कटर, 01 हथौड़ी, 01 पेंचकस, लोहे की चढासी, 01 ड्रिल मशीन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, उ0नि0 पंकज कुमार, हे0का0 धनीराम वर्मा, का0 दिलीप कुमार, का0 अजय कुमार थाना किला जनपद बरेली।