बदायूं विभाग के विभाग प्रचारक एवं जिला प्रचारक का स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न

बदायूं विभाग के विभाग प्रचारक एवं जिला प्रचारक का स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न। 3 जुलाई 25 बदायूं ।कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं । जून माह में संघ शिक्षा वर्गों की समाप्ति के उपरांत पूरे देश में संघ के प्रचारकों की स्थानांतरण प्रक्रिया चलती है इसी प्रक्रिया के तहत बदायूं विभाग के विभाग प्रचारक श्री विशाल जी का स्थानांतरण धर्म जागरण में प्रांत धर्म जागरण प्रमुख के रूप में किया गया है तथा जिला प्रचारक घनश्याम सिंह जी का स्थानांतरण परशुराम पुरी संघ दृष्टि से जिला अर्थात जलालाबाद के लिए किया गया है इन दोनों प्रचारकों ने बदायूं में विशाल जी ने लगभग 3 साल एवं घनश्याम सिंह जी ने लगभग 2 साल आरएसएस के कार्य को आगे बढ़ाया है अतः उनके विदाई अर्थात स्नेह मिलन कार्यक्रम में आर एस एस के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों की ओर से कृष्ण लॉन में स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने संस्मरण विशाल जी एवं घनश्याम सिंह जी के व्यक्तित्व की विशेषताओं का प्रस्तुतीकरण किया इस अवसर पर बीजेपी के विभिन्न पदाधिकारी एबीवीपी के विभिन्न पदाधिकारी विद्या भारती के पदाधिकारी आचार्य तथा संघ के सैकड़ो कार्य करता उपस्थित थे सभी ने भावभीनी विदाई देकर के इन दोनों महानुभावों को सम्मानित और विदा किया इस अवसर पर माननीय सरसंचालक रज्जू भैया के सचिव रहे मनीराम जी भी मंच पर उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपने विचार रखें तथा वर्तमान में स्थानांतरित होकर के आए विभाग प्रचारक श्रीमान सुधीर जी एवं जिला प्रचारक श्री भारत की भी मंच पर उपस्थित रहे। बी बी न्यूज बदायूं