सुशासन का उद्देश्य लोगों की बेहतरी पर आधारित है- आदित्य सिंह

“सुशासन दिवस के अवसर पर किया गया प्रचार प्रसार”
० सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ० प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागी पुरस्कृत ० प्रचार वाहन के माध्यम से पम्फ्लेट्स का भी वितरण

मऊ / आजमगढ़। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद ब्लाक में स्थित आर0 बी0 सी0 मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज,धौरहरा में “सुशासन दिवस” पर एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धौरहरा की ग्राम प्रधान रूबी कन्नौजीया ने कहा कि सरकार हर साल 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाती है जो पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह शासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह का उद्देश्य सुशासन की अवधारणा को जिलों से गांवों तक फैलाना है और यह सुनिश्चित करना है कि शासन पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह हो।
एoडीoओo पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना आदित्य सिंह ने कहा कि सुशासन का उद्देश्य लोगों की बेहतरी पर आधारित है और यह सरकार के बिना लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हो सकता है। सरकारी संस्थानों, निजी क्षेत्रों और नागरिक संगठनों को सार्वजनिक एवं संस्थागत हित धारकों के प्रति जवाबदेह ठहराया जाना चाहिये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश पांडेय ने कहा कि सुशासन दिवस भारत में प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के रूप में 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है। सरकार में जवाबदेही के भारतीय लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देकर प्रधानमंत्री वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए 2014 में सुशासन दिवस की स्थापना की गई थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तारिक अज़ीज़ ने बताया कि यह लोगों के कल्याण और बेहतरी को बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है। यह सरकारी कामकाज को मानक तय करने और देश के नागरिकों के लिए इसे अत्यधिक प्रभावी और जवाबदेह शासनबनाने के लिए मनाया जाता है। यह भारत में सुशासन के मिशन को पूरा करने के लिए अच्छी और प्रभावी नीतियों को लागू करना चाहता है। कार्यक्रम के दौरान आयोजित गोष्ठी में विद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता 20 प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के पंजीकृत दल मनोज पासवान एंड पार्टी, मऊ द्वारा लोकगीत के माध्यम से विषयगत उद्देश्यों को सरलता पूर्वक प्रस्तुत किया गया। आमजन को “सुशासन दिवस” के बारे में जागरूकता संदेश देने के लिए शहर में प्रचार वाहन भी चलाया गया। प्रचार वाहन को क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज और कॉलेज के प्रिन्सिपल द्वारा संयुक्त रूप से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जय प्रकाश, ज्ञानेंद्रचतुर्वेदी, अरविंद मिश्र, उमेश श्रीवास्तव, अमरनाथ गुप्ता, सीमान्त यादव, श्वेता गुप्ता आदि अन्य लोग मौजूद रहे।




