पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को हुई राशि जारी, बना सकेंगे अपना आशियाना

प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त के रूप में 4337 हितग्राहियों को  लगभग 1717 लाख रुपए की  राशि हस्तांतरित

 जांजगीर-चांपा 07 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में जांजगीर-चांपा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हितग्राहियों को वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त  के मकानों के लिए राज्य नोडल खाते से हितग्राहियों के खातों में 1717.90 लाख रूपए की राशि हस्तांतरित की गई है। आवास योजना के तहत शासन के द्वारा वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के हितग्राहियों को लंबित प्रथम किस्त 4 हितग्राहियों के लिए राशि 1.69 लाख, द्वितीय किस्त 2176 हितग्राही को राशि 882.79 लाख एवं तृतीय किस्त 2157 हितग्राही को राशि 833.42 लाख रूपए जारी की गई है। राशि मिलने के बाद आवास बनाने का काम तेज गति से शुरू हो गया है और हितग्राही अपने आशियानों को पूर्ण होता देख रहे हैं। आवास के हितग्राहियों को राशि आवंटन की कार्यवाही निरंतर प्रगतिशील है। जैसे-जैसे हितग्राही अपने आवास का निर्माण चरणबद्ध तरीके से करते जायेंगे वैसे-वैसे हितग्राहियों को राशि का भुगतान उनके खातों में हस्तांतरित होता जाएगा।
      जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से हितग्राही को 1 लाख 20 हजार रूपए की राशि दी जाती है, एवं महात्मा गांधी नरेगा से 90 मानव दिवस का रोजगार मुहैया कराया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर और सक्ती जिले के लिए जनपद पंचायतवार आवास के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त जारी की गई है। अकलतरा विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 97 एवं तृतीय किस्त में 278 हितग्राही को राशि दी गई। इसी प्रकार बम्हनीडीह विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 113 एवं तृतीय किस्त में 134 हितग्राही, बलौदा विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 264 एवं तृतीय किस्त में 326 हितग्राही, डभरा विकासखण्ड में प्रथम किस्त 3 हितग्राही, द्वितीय किस्त में 342 एवं तृतीय किस्त में 226 हितग्राही, जैजैपुर विकासखण्ड में प्रथम किस्त 1 हितग्राही को, द्वितीय किस्त में 284 एवं तृतीय किस्त में 298 हितग्राही, मालखरौदा विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 372 एवं तृतीय किस्त में 275 हितग्राही को राशि मिली है। वहीं नवागढ़ विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 175 एवं तृतीय किस्त में 182 हितग्राही, पामगढ़ विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 327 एवं तृतीय किस्त में 246 हितग्राही, सक्ती विकासखण्ड में द्वितीय किस्त में 202 एवं तृतीय किस्त में 192 हितग्राही के लिए राशि जारी की गई है।
जिले में 64 हजार 990 आवास पूर्ण
       जिले में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2020-21 तक योजना में 82 हजार 203 आवास की स्वीकृति दी गई। जिसमें 64 हजार 990 आवास को पूर्ण किया है। पूर्ण हो चुके आवासों में हितग्राही अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। परिवारों को अपने कच्चे मकानों से मुक्ति मिली और पक्के आशियानें में पहुंचकर खुशहाल जिंदगी बसर कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"सूर्यांश शैक्षणिक भ्रमण एवं मेगा प्रतियोगी परीक्षा अभियान 11 दिसंबर को" 

Wed Dec 7 , 2022
“सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का आयोजन 24, 25 एवं 26 दिसंबर को”  जांजगीर-चांपा 07 दिसम्बर 2022/ सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा सूर्यांंश शैक्षणिक भ्रमण एवं मेगा प्रतियोगी परीक्षा अभियान का आयोजन 11 दिसंबर 2022, रविवार को किया गया है। ग्रामीण शैक्षणिक भ्रमण एवं मेगा प्रतियोगी परीक्षा अभियान की शुरुआत जांजगीर के […]

You May Like

Breaking News

advertisement