ज़ायरीन की आमद से बढ़ी मुबारकपुर की रौनक — मौलाना नदीम

ज़ायरीन की आमद से बढ़ी मुबारकपुर की रौनक — मौलाना नदीम
हाफ़िज़-ए-मिल्लत के 51वें उर्स की तैयारियाँ पूरी
मुबारकपुर, आज़मगढ़।
हाफ़िज़-ए-मिल्लत आलिम-ए-दीन हाफ़िज़ शाह अब्दुलअज़ीज़ मोहद्दिस मुरादाबाद़ी के 51वें उर्स का आयोजन शनिवार से शुरू होगा। उर्स की शुरुआत उनकी पुरानी बस्ती स्थित रिहायशगाह पर फ़ज्र की नमाज़ के बाद कुरआनख़ानी से की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
देश-विदेश से बड़ी संख्या में ज़ायरीन मुबारकपुर पहुँच रहे हैं। हाफ़िज़-ए-मिल्लत की मज़ार मुबारकपुर–साथियाना रोड स्थित अरबिक यूनिवर्सिटी अल-जामिआतुल अशरफिया के कैंपस में है। दो दिवसीय उर्स शनिवार से देर रात रविवार तक जारी रहेगा।
उर्स के मद्देनज़र कैंपस और इमारतों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सफ़ाई-पेंटिंग का काम पूरा हो चुका है। दिल्ली, मेरठ, मुंबई, आगरा और चेन्नई सहित देश के कई हिस्सों से दुकानें और स्टॉल पहुँच चुके हैं। हलवा-पराठा, कपड़े, खिलौने, झूले और धार्मिक किताबों के स्टॉल भी लगाए गए हैं।
इंग्लैंड, हॉलैंड और अफ्रीकी देशों से भी ज़ायरीन हर साल की तरह इस बार शामिल हो रहे हैं। उनकी आमद से मुबारकपुर की हलचल और रौनक में काफ़ी इज़ाफ़ा दिखाई दे रहा है।
शनिवार की सुबह कुरआनख़ानी के बाद मजार पर चादर और फूल चढ़ाए जाएँगे। शाम को दस्तारबंदी जलसा और रात में कुल-ए-शरीफ़ का कार्यक्रम आयोजित होगा।




