Uncategorized

बंद मकान में मिला नवविवाहिता का शव, हत्या की आशंका

उत्तराखंड रुड़की
बंद मकान मिला नवविवाहिता का शव, हत्या की आशंका जताई जा रही है,
सागर मलिक

उत्तराखंड में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला स्थित नबी कॉलोनी में एक बंद मकान से नवविवाहिता का सड़ा-गला शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान जेबा खानम उर्फ मोना के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी साल जनवरी में मुजफ्फरनगर निवासी समीर उर्फ राजा से हुई थी।

स्थानीय लोगों ने मकान से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मंगलौर पुलिस ने ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया तो देखा कि एक महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ है। शव के चेहरे और गले पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, जिससे मामला हत्या का प्रतीत हुआ।

मृतका की बहन तरन्नुम ने बताया कि जेबा ने दो दिन पहले ही फोन कर कहा था कि उसके साथ मारपीट हो रही है और उसकी जान को खतरा है। इसके बाद से उसका और उसके पति समीर का फोन बंद आ रहा था। आशंका होने पर परिवार सोमवार शाम मंगलौर पहुंचा, जहां मकान बंद मिला और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

पुलिस ने शव मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसपी हरिद्वार देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शव के गले और चेहरे पर निशान मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। महिला का पति समीर फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पति के खिलाफ IPC की धारा 304B (दहेज हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में अनुमान है कि जेबा की मौत लगभग 50 घंटे पहले हुई। सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel