मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट सर्वस्पर्शी समावेशी और सर्वग्राही बजट में देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया – विधायक शिव अरोरा

गरीब व किसानो को समर्पित है बजट

एम सलीम खान ब्यूरो ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश कर दिया इस बजट में देश में गरीब तबके को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने 24-25 का पहला बजट पेश किया है, केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पेश बजट में उसमें पीएम मोदी के दृढ़ संकल्प से देश की अर्थव्यवस्था को विकसित भारत की श्रेणी में लाने की दिशा में एतिहासिक महत्व दिया गया है यह बात रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव अरोरा ने कही उन्होंने कहा कि इस बजट से देश की जनता की आकांक्षाओं को साकार किया जाएगा, विधायक शिव अरोरा ने कहा कि देश को नयी दिशा की ओर विकास में गति प्रदान करने वाला यह बजट पेश किया गया है , शहर विधायक शिव अरोरा ने कहा यह आम बजट देश के लिए सर्वपाशी समावेशी और सर्वग्राही बजट है इस बजट में देश रोजगार के अवसर को गति देने में मददगार बनेगा, इसके अलावा कैंसर जैसी घातक बीमारी के उपचार में उपयोग होने वाली दवाओं के मूल्य को काम करना स्वागत योग्य कदम है, विधायक शिव अरोरा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का यह बजट युवाओं महिलाओं गरीब और किसानों को समर्पित है जिसमें इन सभी का विशेष ध्यान रखा गया है, उन्होंने कहा कि बजट विकसित भारत बनने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा जिसके परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये आयामों को हासिल कर रहे हैं हम हर दिशा में तेज गति से विकास कर रहे हैं जिसके परिणाम देश की जनता ने देखें और तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को देश की भागदौड़ सौंपी विधायक शिव अरोरा ने कहा एम एस एम ई के जरिए देश के युवाओं को रोजगार देने और कौशल विकास के जरिए से लाखों युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना क्रांतिकारी कदम साबित होगा, उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है और यह बजट देश को दिशा बदलने वाला साबित होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement