27 सितम्बर को हुए DAV कार्यक्रम से संबंधित हमारें विरुद्ध जो मुकदमा दर्ज कराया गया है, वह पूरी तरह बेबुनियाद है – पूजा सिंह

दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़।
दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखते हुए कहा कि 27 सितम्बर को हुए DAV कार्यक्रम से संबंधित उनके विरुद्ध जो मुकदमा दर्ज कराया गया है, वह पूरी तरह बेबुनियाद है।
पूजा सिंह ने बताया कि जिस FIR 394 का हवाला दिया जा रहा है, उसमें उनका कहीं कोई नाम या संबंध नहीं है। इसके बावजूद झूठी और भ्रामक खबरें चलाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम के संचालन या विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं रहा है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो उन पर मुकदमा क्यों थोपा गया? पूजा सिंह ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा कि यह मुकदमा खारिज किया जाए और उन्हें बेवजह फंसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।