शिव भक्तों के स्वागत में सजा शहर, प्रशासन ने जनपद में बनाए छः स्वागत द्वार

जिला प्रशासन कॉवड़ियों को भोजन, चिकित्सा, विश्राम स्थल, पेयजल व शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगाए जाएंगे पण्डाल
जनपद में 123 प्रमुख स्थलों पर 62 नोडल अधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में किए गए हैं तैनात
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सनातन धर्म में श्रावण मास (सावन) का विशेष धार्मिक आध्यात्मिक और पौराणिक महत्व माना गया है। यह माह भगवान शिव को समर्पित होता है और इसी महीने में उनकी आराधना करने से भक्तों को शीघ्र फल की प्राप्ति होती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रवण मास शुरूआत अषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन से होती है और यह मास श्रवण पूर्णिमा तक चलता है।
जनपद बरेली में अधिक संख्या में श्रद्धालु कॉवड़ पर सामूहिक रूप में आते-जाते हैं। श्रावण माह में पड़ने वाले प्रत्येक रविवार व सोमवार को श्रद्धालुओं/कॉवड़ियों द्वारा शिव मन्दिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की जाती है। श्रद्धालुओं/कॉवड़ियों द्वारा हरिद्वार, कछला व अन्य पवित्र स्थलों से जल लेकर जनपद बरेली के प्रमुख मन्दिरों में तपेश्वर नाथ, मढ़ीनाथ, अलखनाथ, धोपेश्वर नाथ, पशुपति नाथ, वनखण्डी नाथ, त्रिवटीनाथ व सिद्ध गोपाला बाबा आदि मन्दिरों में जलाभिषेक किया जाता है।
उक्त के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां कर ली हैं, जिसके अन्तर्गत शहरी क्षेत्र को आठ सेक्टर व तीन जोनल क्षेत्र में बांट कर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है एवं शहर के प्रमुख मंदिरों पर भी श्रावण के प्रत्येक सोमवार को 08-08 घण्टे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगा दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद में कॉवड़ियों/श्रद्धालुओं को भोजन, स्वास्थ्य, विश्राम, पेयजल आदि की सुविधा प्रदान करने के लिए तहसील आंवला के ग्राम पुठी सिरोही मोड़ बरेली-बदायूँ बार्डर पर स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व ग्राम निसोई में भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तहसील नवाबगंज के ग्राम सिथरा में स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तहसील बहेड़ी के टोल प्लाजा ग्राम मुड़िया मुकर्रमपुर में स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व यही पर भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तहसील फरीदपुर में बुखारा मार्ग पर फरीदपुर में सदर की सीमा पर स्थित ग्राम दियोरनिया में स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व यही पर भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तहसील मीरगंज में रामपुर-बरेली राजमार्ग पर जनपद रामपुर-बरेली की सीमा पर स्थित ग्राम लभारी में स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व यही पर भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तहसील सदर में रामगंगा स्थित पुलिस चौकी के निकट स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व यही पर भण्डारा आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भव्य पण्डाल लगाए गए हैं जहां कावड़ियों के बैठने, रुकने, पीने के पानी, खाना-पान व शौचालय व मोबाइल टॉयलेट आदि की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है और इन स्थलों पर निरंतर साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट की सुरक्षा/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले मुख्य कांवड़ मार्गों पर अपने स्तर से ड्यूटी लगा दी गई है। उक्त व्यवस्था हेतु 154 मजिस्ट्रेट/अधिकारी/कर्मचारी/राजस्व निरीक्षक/ लेखपाल ड्यूटी लगाई गई है। उक्त के अतिरिक्त जनपद में कुल 123 प्रमुख स्थलों पर कुल 62 नोडल अधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में तथा कुल 69 स्थलों पर चिकित्सा शिविर स्थापित कर कुल 112 चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।