दलबदलुओं ने सपाई काडर को धता बता लिया टिकट

अम्बेडकर नगर।डॉ राम मनोहर लोहिया की रीति और नीति को तिलांजलि देते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा अपने काडर को दरकिनार कर दलबदलुओं को विधानसभाई चुनावों में टिकट देने से जिले की लड़ाई जहाँ रोचक हो गयी है वहीं सपा से तिरस्कृत मूल काडर का भाजपा के प्रति रुझान सपा पर भारी भी पड़ सकता है।फिलहाल ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो 10 मार्च को पता चलेगा किन्तु ताजातरीन हालात सपा प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा सकते हैं।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने आलापुर सुरक्षित सीट पर सपा के संस्थापक सदस्य और दो बार विधायक रहे स्व भीम प्रसाद सोनकर की पुत्रवधू का टिकट काटकर बसपा से दलबदल कर सपाई बने त्रिभुवनदत्त को अपना प्रत्याशी बनाया है।जिससे पिछले चुनावों में रनर रही संगीता कन्नौजिया और पूर्व विधायक की पुत्रवधू सुनीता सोनकर दोनों को ही मायूसी हाथ लगी है।दिलचस्प बात तो यह है कि खटिक समाज पिछले विधानसभा चुनावों में स्व भीमप्रसाद को पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बावजूद सिंबल वापस लेने से पहले ही खफा है।लिहाजा सुनीता सोनकर की अनदेखी सपा प्रत्याशी पर भारी पड़नी तय है।इतना ही नहीं क्षेत्र में मजबूत जनाधार और पकड़ की समाजवादी नेत्री संगीता कन्नौजिया पिछले चुनावों की रनर होने के बावजूद टिकट से वंचित रहीं।अतः खटिक और धोबी समाज का आक्रोश आनेवाले दिनों में सपा प्रत्याशी त्रिभुवनदत्त पर भारी पड़ेगा,इसमें कोई शक नहीं है।
इसीप्रकार अकबरपुर से बसपा से निष्कासित रामअचल राजभर और कटेहरी से बसपा के ही निष्कासित विधायक लालजी वर्मा को टिकट दिए जाने से अकबरपुर और कटेहरी के मूल समाजवादी नेताओं में भारी आक्रोश है।इतना ही नहीं जिले के बसपा सांसद के पिता पूर्व सांसद और पूर्व बसपा नेता राकेश पांडेय भी दलबदल कर जलालपुर से टिकट हथियाने ने कामयाब रहे हैं।जिससे जलालपुर के कद्दावर सिटिंग विधायक सुभाष राय को भाजपा जॉइन करनी पड़ी।सूत्रों के मुताबिक जलालपुर से सुभाष राय भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं।जिससे लड़ाई रोचक और रोमांचक होनी तय है।इसीप्रकार कटेहरी की सीट पर पांडेय परिवार के ही बसपा प्रत्याशी प्रतीक पांडेय और लालजी वर्मा में राजनैतिक के साथ साथ निजी लड़ाई भी देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है।कुल मिलाकर 2022 के चुनावों का समाजवादी टिकट वितरण मूल काडर की अनदेखी और उनके असंतोष को समर्पित कहा जाय तो कोई अनुचित नहीं होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: आप प्रत्याशी ने डोर-2 डोर संपर्क किया,

Thu Jan 27 , 2022
रुड़की स्टोरी आप प्रत्याशी का डोर टू डोर रुड़की के पिरान कलियर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शादाब आलम ने अपने चुनाव प्रचार में तेज़ी कर दी है जिसके चलते आज उन्होंने पडली गुज़ज़र तेलीवाला में पहुंचकर क्षेत्रवासियों से वोट मांगे उन्होंने क्षेत्र के लोगो से वादा किया कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement