ब्रिटिश संसद में भी उठी महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत अपनाने की मांग : राजीव जैन

ब्रिटिश संसद में भी उठी महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत अपनाने की मांग : राजीव जैन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत द्वारा श्री अग्रसेन भवन परियोजना प्रस्तावित, गतिविधियां तेज।
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव।

कुरूक्षेत्र, 27 सितंबर : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर द्वारा सोमवार देर सांय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए महासचिव भूषणपाल मंगला ने बताया कि मोती चौंक स्थित अग्रवाल धर्मशाला थानेसर के महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राजीव जैन ने बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्वलन के साथ किया जबकि अध्यक्षता उद्योगपति एवं सामाजिक विचारक राजेश गोयल ने की। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर के प्रधान चंद्रभान गुप्ता ने समस्त कार्यकारिणी सहित दोनों अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन मूर्ति का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्याकालीन वेला में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं शुभ दिन आयो रे नृत्य प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीयों द्वारा महाराजा अग्रसेन के जीवन से संबंधित लघु नृत्य नाटिका भव्य एवं मनोहारी दृश्यावली के साथ प्रस्तुत की गई जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। तत्पश्चात श्रृंखलाबद्ध एक के बाद एक प्रस्तुतिकरण में हरियाणवी नृत्य प्रस्तुति (हरियाणा एक हरियाणवी एक), अग्रगीत, पंजाबी भंगड़ा,मलवई गिद्धा,कुल्लू की नाटी और भगवान श्री कृष्ण द्वारा कलयुगी मानव को संदेश इत्यादि नाटिका प्रस्तुत की गई। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्यान्तर में प्रधान चंद्रभान गुप्ता, महासचिव भूषणपाल मंगला और मंच संचालक डा.मोहित गुप्ता ने श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत द्वारा करवाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। मंच पर अग्रवाल समाज के होनहार विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया। प्रधान चंद्रभान गुप्ता ने कहा कि इस संस्था द्वारा संचालित दोनों स्कूल जोकि अग्रवाल धर्मशाला थानेसर एवं गांव दबखेड़ी में स्थित हैं,में सभी वर्गों एवं समुदायों के ज़रूरतमंद विद्यार्थीयों को मासिक शुल्क में रियायत दी जाती है। साथ ही कुछ ज़रूरतमंद विद्यार्थीयों को निःशुल्क शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने मुख्यातिथि राजीव जैन से निवेदन किया कि वे कुरूक्षेत्र के हुडा सैक्टर 4 व 8 में 1000 वर्ग गज भूखंड में एक-एक प्लाट जोकि सामाजिक संस्थाओं को आबंटित करने बारे प्रस्तावित हैं, वे श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत को दिलाने बारे हरियाणा सरकार से सिफारिश करें। इस बारे संस्था द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन बनाने की परियोजना है जिसमें जन कल्याणकारी कार्य जिनमें कम्यूनिटी सैंटर, डिस्पेंसरी, मैडिकल लैब आदि सुविधाएं दी जाएंगी जिससे सैक्टरवासी लाभान्वित हो सकें। मुख्यातिथि राजीव जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रवाल समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में समाज ने तन मन धन से राष्ट्र की सेवा की। ब्रिटिश संसद में भी महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत, उनकी न्यायिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और समाजवाद के सिद्धांत अपनाने की आवाज उठी है। विशिष्ट अतिथि राजेश गोयल ने समस्त अग्रसमाज से आग्रह किया कि वे अपने निवास एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित करें और अग्रध्वजा लहराएं। कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं सहयोगीयों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कार्यक्रम में उप प्रधान गोपालदास गोयल, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोयल, सह सचिव विपिन अग्रवाल, प्रबंधक जंग बहादुर सिंगला, सदस्य राजकुमार मित्तल, प्रवेश सिंगला, मुरारी लाल अग्रवाल, डा.मोहित गुप्ता, मित्रसेन गुप्ता, तरसेम मित्तल, प्रशासक विकास बंसल, सतप्रकाश गुप्ता, रतनलाल बंसल और अनुज गोयल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर के भदसारी ग्राम सभा में सर्पदंश से 65 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

Tue Sep 27 , 2022
मेहनगर के भदसारी ग्राम सभा में सर्पदंश से 65 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम। डेस्क वैशवारा न्यूज़ मेहनगर तहसील रिपोर्टर जय शर्मा। मेहनगर थाना के अंतर्गत भदसारी ग्राम सभा में ।टिंल्ठु राम पुत्र स्वर्गीय फुलेश्वर राम उम्र 65 वर्ष की सर्प के काटने से मौत हो […]

You May Like

advertisement