Uncategorized
रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

लोकेशन रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
रायबरेली:- 28 जून 2025,
रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से की गयी प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत प्राधिकरण टीम द्वारा मिल एरिया पुलिस की उपस्थिति में जोन नं0-2 में देवानन्दपुर में गाटा संख्या-214 व 215 क्षेत्रफल लगभग 03 बीघा पर रावेन्द्र सोनकर, धर्मेन्द्र सोनकर, श् यामलाल एवं भोला द्वारा की गयी अवैध प्लाटिंग एवं देवानन्दपुर के गाटा संख्या-203 क्षेत्रफल लगभग 2.5 बीघा पर श देवकी नन्दन श्रीवास्तव, सूरज सोनकर एवं आमीर द्वारा की गयी अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आगे भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी।