बिहार: योजनाओं के गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन को लेकर जिला पदाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश दिए

बुधवार को अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग बिहार की अध्यक्षता में पूर्णिया प्रमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल एवं पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत चारों जिलों के जिला पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद् एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा कार्यालयों को संवेदनशील एवं योजनाओं के गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

  1. पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया अंतर्गत लोक प्रहरी कार्यालयों में लंबित मामले शून्य हैं। जिला स्तर कार्यालयों को निदेश दिया गया कि अगर ऐसे मामलें प्रकाश में आते हैं तो अविलम्ब इस मामले पर आवश्यक कार्रवाई करेगें ।
  2. बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है बिहार पंचायत (कार्यालय का निरीक्षण तथा कार्यकलों की जाँच, पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन) नियमावली, 2014 के अनुसार रोस्टर बनाकर निरीक्षण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
  3. बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उनके द्वारा जिला परिषद् भवनों एवं उनकी भूमि का प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाय।
  4. सभी संबंधित पदाधिकारी को जिला परिषद अथवा सरकारी विभागों एवं बोर्डों से अस्थाई तौर पर सेवानिवृत्त कर्मियों को संविदा पर नियुक्त करने हेतु रोस्टर तैयार करने का जिला पदाधिकारी से स्वीकृति प्राप्त करते हुए विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया गया।
  5. बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बंदोबस्त सैरात संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त है। किंतु इस प्रतिवेदन की पुनः समीक्षा कर ली जाए। साथ ही साथ जिला परिषद को 5 लाख रुपए तक सैरात की बंदोबस्ती करने की शक्ति प्रदान की गई है।
  6. इस बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया की एजेंसी द्वारा जितना सोलर स्ट्रीट पंचायत में अधिष्ठापन कर दिए गए हैं ।उन्हें उतनी की राशि भुगतान कर दी जाए। एवं निर्धारित वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
  7. सभी पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने जिला के अधीन पंचायत समिति कार्यालय एवं पंचायत कार्यालय का ऑनलाइन उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं अंकेक्षण करने का निर्देश संबंधित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को देंगे जिसकी ससमय समीक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा किया जाना है।
  8. बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भारत सरकार से प्राप्त अनुदान (Tied/Untied) की राशि अघतन तिथि तक खर्च कर ली जाए।
  9. पंचायत सरकार भवन के लिए भूमिका सीमांकन एवं नई भूमि के चयन की स्थिति की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया की लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत भूमिका चयन कर लिया जाए। पंचायत सरकार भवन की भूमि का सीमांकन का प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया, आयुक्त के सचिव, जिला पदाधिकारी पूर्णिया अररिया कटिहार किशनगंज तथा सभी उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का प्रथम चरण 29 सितम्बर से पनोरमा ई होम्स पूर्णिया में

Thu Aug 10 , 2023
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का प्रथम चरण 29 सितम्बर से पनोरमा ई होम्स पूर्णिया में। 10+2 विद्यालय के खिलाड़ियों के बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस एवं शतरंज के महामुकाबलों के खिलाड़ी गण हो जाएं तैयार पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा सर ने कहा। दुर्गापूजा, दीपावली, छठ अन्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement