तीन बजे ही ताला लगा चले गए पी एच सी के डॉक्टर

तीन बजे ही ताला लगा चले गए पी एच सी के डॉक्टर
✍️ samvaddata Prashant Trivedi

कन्नौज । नवीन पी एच सी अनौगी के लिए यह बात कोई नई नहीं है कि वहां के डॉक्टर समय से आने व जाने के लिए पहचाने जाते हो । सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन आरोग्य मेले को वहां तैनात डॉक्टर ठेगा दिखाकर गायब हो जाते है ,आपको बता दे कि नवीन पी एच सी पर डॉक्टर माजिद सहित समस्त स्टाफ गायब था और गेट में ताला लगा दिखाई दिया ।ऐसा कोई रविवार नही दिखाई देता है कि जब वहां का स्टाफ उपस्थित मिलता हो ।ग्रामीण क्षेत्र में बने पीएच सी पर ग्रामीण अपना इलाज के लिए जाने पर उन्हें वहां से उन्हें वापस आना पड़ता है ।ग्रामीणों का कहना है कि जब डॉक्टर ही अस्पताल में नही मिलते है तो इलाज किससे कराया जाए। दि ग्राम टुडे संवाददाता ने जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि पता करते हैं कि किन कारणों से अस्पताल में स्टाफ नही है । इससे पहले पिछले तीन रविवार को अस्पताल में ताला लगा होने पर जब बात की गई तब उनका जवाब था कि डॉक्टर की सैलरी काटी जायेगी । दूसरी बार जब अगले रविवार को फोन किया गया तब उनका वही जवाब मिला ।फिर तीसरे रविवार को अस्पताल मिलने जब डॉक्टर साहब से पूछा गया तो उन्हें जानकारी न होने की बात की ।और फिर जब कल बात की गई तो फिरसे वही जवाब मिला ।सोचने वाली बात यह है कि इतने बार मामले को संज्ञान में लाया गया फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ । भाजपा सरकार में गोद लिए गए अस्पतालों का यह हाल है तो अन्य अस्पतालों का क्या हाल होगा ।जिले में बैठे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी इस पर कोई सुध नहीं ली ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संत घड़ियाल के बीच पृथ्वी पूजन रामलीला का शुभारंभ

Sun Sep 25 , 2022
संत घड़ियाल के बीच पृथ्वी पूजन रामलीला का शुभारंभ✍️ संवाददाता अवनीश तिवारीकन्नौज । कस्बा हसेरन के राम जानकी मंदिर से शंख घड़ियाल की धुन के साथ लोगों ने रामलीला मैदान पहुंचकर पृथ्वी पूजन किया। पृथ्वी पूजन के साथ रामलीला की शुरुआत हुई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने जानकारी […]

You May Like

advertisement