दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबी गंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 संजीव अग्रवाल विधायक बरेली कैंट एवं श्री अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। तथा इस अवसर पर विष्णु अग्रवाल, अरूण कश्यप भाजपा महानगर उपाध्यक्ष, ज्ञान प्रकाश लोधी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन ,डॉक्टर मधु गुप्ता ,डॉक्टर पीवी कौशिक, एस एम ओ नरुल निशा यूनिसेफ धर्मेंद्र सिंह ए आर ओ फैजान, अकबर हुसैन अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, नीलकमल शर्मा, रचित गुप्ता, राम सिंह पाल, गुलबसर आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमें अपने नौनिहालों को विटामिन “ए” की खुराक अवश्य पिलानी चाहिए, ताकि हमारे बच्चे विटामिन “ए” की कमी से होने वाली बीमारियों से बच्चे रहे । क्योंकि विटामिन “ए” की कमी से रतौंधी अंधापन रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी आदि बीमारी हमारे नोनीहालों को घेर लेती हैं यदि हमें अपने ननिहालों को बीमारियों से बचाना है तो हर काम छोड़कर पहले संपूर्ण टीकाकरण तथा विटामिन ए की खुराक आवश्यक रूप से पिलानी होगी इस अवसर पर श्री संजीव अग्रवाल जी एवं श्री अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट द्वारा नौनिहालों को विटामिन “ए” की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तथा विटामिन ” ए” की उपयोगिताओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया । तथा कार्यक्रम का सफल संचालन वंदना चौहान, स्टाफ नर्स द्वारा किया गया । सरवन कुमार लैब टेक्नीशियन द्वारा गर्भवती माताओं की जांच की गई तथा हिरदेश कुमार फार्मासिस्ट द्वारा दवाओं का वितरण किया गया । तथा मनमोहन सिंह स्टाफ नर्स द्वारा परिवार नियोजन हेतु मरीजों को परामर्श प्रदान किया गया ।