Uncategorized

नॉवल्टी प्लाज़ा के सामने फुटपाथ धंसा, राहगीरों की जान पर बन आई

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक सिविल लाइंस स्थित नॉवल्टी चौराहे के पास नॉवल्टी प्लाज़ा मार्केट के सामने फुटपाथ का एक हिस्सा अचानक धंस गया है। यह समस्या बीते तीन दिनों से बनी हुई है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में डर बना हुआ है कि कहीं रात के अंधेरे में कोई राहगीर इस गड्ढे में गिरकर घायल न हो जाए।
धंसा हुआ फुटपाथ मार्केट के सामने उस जगह है, जहां दिनभर बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार नगर निगम को इलाके में जलभराव और जर्जर फुटपाथ की शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष और समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि धंसे हुए फुटपाथ और सड़क की मरम्मत तत्काल कराई जाए। उन्होंने कहा कि “अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।”
स्थानीय दुकानदारों और सामाजिक संगठनों ने भी नगर निगम से अनुरोध किया है कि शहर की सार्वजनिक संरचनाओं की नियमित जांच और मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन की सुरक्षा बनी रहे। अब देखना होगा कि नगर निगम प्रशासन इस चेतावनी को कितना गंभीरता से लेता है और कब तक यह खतरनाक गड्ढा भरा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel