भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप है सतचित और आनंदस्वरूप : रमेश उनियाल

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र,27 अप्रैल : अमीन रोड स्थित पटियाला बैंक कॉलोनी के मनोकामना सिद्ध शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं ने भागवत कथा श्रवण की।मुख्य यजमान मंदिर के पुजारी उमेश पाठक, वी.एन.शर्मा, विनोद सिंगला,अजय गोयल और उमाशंकर ने भागवत पूजन करके कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल (उत्तराखंड) को तिलक लगाया।प्रवचनों में कथावाचक ने कहा कि अच्छे-बुरे कर्मों का फल अवश्य ही भोगना पड़ता है। व्यक्ति कितना भी महान क्यो न हो, बुरे कर्मों का परिणाम तो भोगना ही पड़ेगा। इसलिए अच्छे कर्मों को कभी न छोड़ें, चाहे इसके लिए कितनी ही परेशानियों का सामना क्यो न करना पड़ा।उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत मानवता का संदेश देती है। भगवान श्रीकृष्ण सतचित आनंद स्वरूप हैं। दैहिक-दैविक-भौतिक तापों को समाप्त करने वाले हैं। भगवान श्रीकृष्ण ही विश्व की उत्पत्ति के मूल कारण हैं। उनके मुस्कान से सृष्टि का सृजन होता है, गंभीर होने पर सृष्टि का पालन और भृकुटी मात्र टेढ़ी करने से ही सृष्टि का संहार हो जाता है। भागवत कथा के बीच-बीच में सुनाए गए भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।भागवत कथा के दौरान जय जय श्रीराधे का उद्घोष लगातार गूंजता रहा और गायकों ने मधुर भजन सुनाए।भागवत आरती में आचार्य द्वारिका प्रसाद मिश्र,कृष्ण कांत उनियाल,टीकम सून्याल,पण्डित श्रीराम पाठक,गोविंद पाठक, नरेश भारद्वाज, रामस्वरुप,ईश्वर चंद जिन्दल,शुभम, राकेश, हरिशंकर,उद्देश्य पाठक, आदित्य,हेमंत,बबलू,जयंती देवी,सुदामा देवी, सुशीला देवी,सुषमा पाठक,प्रियंका सिंगला, सविता,किरण,ललिता,माया देवी, अलका, विमला,इन्दु शर्मा, राखी,सिम्मी,बबली और निर्मल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की हुई बैठक

Wed Apr 27 , 2022
मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की हुई बैठक आजमगढ़:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक 23 अप्रैल 2022 को ब्लॉक संसाधन केंद्र पल्हनी के सभागार में आहूत की गई जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा सर्वसम्मति से नए सदस्यों का चयन […]

You May Like

advertisement