Uncategorized

डबल इंजन की सरकार भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति का कर रही है उत्थान : नायब सिंह सैनी

डबल इंजन की सरकार भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति का कर रही है उत्थान : नायब सिंह सैनी।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में अंबेडकर भवन का किया उद्घाटन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संस्था को 21 लाख रुपए देने की घोषणा की, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में की पूजा अर्चना, धर्मशाला में पहुंचे एक-एक व्यक्ति की सुनी समस्या।

कुरुक्षेत्र 25 अप्रैल : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार संविधान निर्माता भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर के मार्ग और आदर्शों को अपनाकर समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान कर रही है। इस डबल इंजन की सरकार ने गरीब लोगों को सशक्त बनाने, अति पिछड़े लोगों को खुशहाल बनाने, हर नागरिक को न्याय दिलवाने के लिए योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। इस सरकार ने वर्ष 2025 को संविधान गौरव वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया ताकि इस साल बाबा साहेब के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जा सके।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में रविदास मंदिर एवं धर्मशाला की तरफ से आयोजित डा. बीआर अंबेडकर सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में अंबेडकर भवन का उदघाटन किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के मंदिर में प्रदेशवासियों की सुख स्मृद्घि के लिए पूजा अर्चना की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संस्था को 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर के विशेष प्रयासों से बने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार संविधान गौरव वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस साल में बाबा साहेब के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन गरीब, अति पिछड़े लोगों का उत्थान करने के लिए समर्पित कर दिया। इस देश के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए बाबा साहेब ने पूरा जीवन संघर्ष किया, समाज में जाति पाति, छूआछात, असमानता को दूर करने के साथ-साथ हर व्यक्ति को न्याय दिलवाने का काम किया। इतना ही नहीं आजादी के आंदोलन में भी बाबा साहेब ने अपना योगदान दिया। उन्होंने अपने जीवन में आने वाली हर बड़ी बाधा को सहजता से दूर करने का काम किया। इस महान व्यक्तित्व ने खुद दुख सहन करके गरीबों को सुख देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहे है और समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने की योजनाओं को लागू कर रहे है। इस सरकार ने पिछले 10 सालों में आयुष्मान, चिरायु कार्ड जैसी योजनाओं को लागू करके गरीबों को सम्मान देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाते हुए हर व्यक्ति को छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू किया। इस योजना के तहत हरियाणा में एक साथ 36 हजार खातों में 151 करोड़ रुपए जमा करवाए, महिलाओं को मान सम्मान देने के लिए हर घर में शौचालय बनवाया, बाबा साहेब के जीवन को हमेशा याद रखने के लिए 5 स्थानों को तीर्थों के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाबा साहेब की नीतियों पर चलते हुए योग्य एवं होनहार युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के 1 लाख सरकारी नौकरियां देने का काम किया। अभी हाल में ही 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यमुनानगर और हिसार में पहुंचे और प्रदेशवासियों को एयरपोर्ट और 800 मेगावाट थर्मल प्लांट की सौगात देने का काम किया।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भारत रत्न डा.बीआर अंबेडकर के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रदेश के नागरिकों की 24 में से 18 घंटे चिंता कर उनकी समस्याओं का निरंतर समाधान कर रहे है। संत गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला के प्रधान श्याम लाल ने मेहमानों का स्वागत किया और संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के अंत में प्रधान श्याम लाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन भाजपा नेता सुभाष कलसाना व राम मेहर शास्त्री ने किया। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष तजिन्द्र सिंह गोल्डी, जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर, नगर परिषद थानेसर की अध्यक्षा माफी ढांडा, राम लाल आर्य, रविन्द्र सांगवान, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील राणा, मलकीत ढांडा, रामकुमार रम्बा, डा.ऋषिपाल मथाना आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel