आज़मगढ़:सर्राफा ब्यापारी से डकैती की घटना का पर्दाफास, शातिर अपराधी डकैती के जेवरात कीमत करीब 1,75,000/- व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद

थाना- बरदह

सर्राफा ब्यापारी से डकैती की घटना का पर्दाफास, शातिर अपराधी डकैती के जेवरात कीमत करीब 1,75,000/- व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद

दिनांक- 05.12.2021 को सर्राफा व्यवसायी श्री सतीश सोनी पुत्र स्व0 रामदुलार सेठ निवासी भादो थाना दीदारगंज, आजमगढ़ द्वारा थाना स्थायीन पर शिकायत दर्ज करायी कि समय करीब 11.30 बजे सर्राफा व्यवसायी अपने घर से दुकान पर जाते समय दो मोटर साइकिल सवार 04 अज्ञात बदमाश मोटर साइकिल रोककर कट्टे की मुठिया से प्रहार कर पीठ पर टंगा सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग डकैती कर भाग गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 261/21 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डकैती की घटना का अनावरण कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बरदह को निर्देशित किया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में दिनांक- 20.01.2022 को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह व स्वाट टीम द्वितीय प्रभारी उ0नि0 राजकुमार सिंह मय फोर्स के बरौना बाजार में चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित प्रकाश में आये अभि0 लोढा उर्फ समीर पुत्र आजाद ग्राम कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर अपनी मोटर साइकिल से बर्रा मोड़ होते हुये जौनपुर की तरफ जायेगा और कही बाहर जाने की फिराक मे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बरदह मय हमराह व स्वाट टीम द्वारा बर्रा तिराहा पर गाढ़ा बन्दी की गयी मोटर साइकिल सवार को रोका गया कि एकाएक पुलिस को देखकर पीछे मुडकर भागना चाहा कि असन्तुलित होकर मोटर साइकिल गिर गयी जिसे घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करके पकड लिया गया तथा व्यक्ति का नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम लोढा उर्फ समीर पुत्र आजाद ग्राम कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 24 वर्ष को समय करीब 04.20 बजे सुबह हिरासत पुलिस मे लिया गया जिसके पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित सोने चादी के जेवरात व अवैध तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुआ। घटना में 05 अभियुक्तो के शामिल होने व डकैती का माल बरामद होने के आधार पर मुकदमा में धारा 392 भादवि से धारा 395/412 भादवि में परिवर्तित कर विवेचना की जा रही है । अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है । शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि करीब डेढ़ माह पहले सैयदबहाउद्दीनपुर मे एक सोनार से हम पाँच लोग सोने चांदी से भरा उसका बैग डकैती लिए थे घटना से करीब दस बारह दिन पहले हमलोग अपने घर पर योजना बनाये थे मै अपने एक साथी के साथ एक मोटर साइकिल से भादो गांव के पुल पर तथा एक मोटर साइकिल पर मेरे दो अन्य साथी भादो मोड़ पर खडे थे तथा एक साथी अपनी मोटर साइकिल से सेठ का पीछा करते हुए आया हम चारो एक दूसरे को इशारा करते हुए पीछे लग गये भरेठी वाले कच्चे रास्ते पर घेर कर सेठ को रोक लिए तथा असलहे की मुठिया से चोट पहुँचाकर बैग छीन लिये विरोध होने पर डराने हुए उसके बच्चे को खेत मे फेक दिये तथा बैग लेकर हम सभी लोग मानीकला की तरफ भाग गये एवं लूटे गये जेवरात में से अपने हिस्से के मिले जेवरात को बेचकर बाहर भागने की फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0स0 261/21 धारा 395/412 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 21/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. लोढा उर्फ समीर पुत्र आजाद ग्राम कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 24 वर्ष

बरामदगी

  1. सोने के जेवरात 12 ग्राम 680 मिलीग्राम चांदी के जेवरात 01 कि0ग्रा0 182 ग्राम
  2. एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतुस 315 बोर
  3. घटना में प्रयुक्त एक अदद स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल नं0 UP 62 BU 5718

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, SSI शमशेर यादव थाना बरदह , आजमगढ़

  1. उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़ ।
  2. मु0अ0- चन्द्रमा मिश्रा, का0 यशवन्त सिंह ओपी दिनेश यादव सर्विलांस सेल आजमगढ़
  3. मु0आ0 विनोद सरोज, का0 प्रदीप पाण्डेय, का0 अविनाश सिंह , का0आदेश यादव, का0 जगपति मिश्रा, का0 सुनील प्रजापति, का0 हारिश खान स्वाट टीम द्वितीय जनपद आजमगढ़ ।
    5.का0 विनय सरोज, का0 आदित्य मिश्रा, का0 विपिन सिंह, रि0का0 सूरज कुमार सिंह थाना बरदह आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व नियम विरुद्ध झंडा/पोस्टर लगाए हुए पाए गए 09 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

Thu Jan 20 , 2022
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व नियम विरुद्ध झंडा/पोस्टर लगाए हुए पाए गए 09 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही दिनांक – 19.01.2022 को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व नियम विरुद्ध झंडा/पोस्टर लगाए […]

You May Like

Breaking News

advertisement