प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करना : महावीर प्रसाद

लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है समाधान शिविर, समाधान शिविरों में समस्याओं के तुरंत समाधान से आमजन को मिल रही है राहत, समाधान शिविर में किया 52 में से 37 शिकायतों का निपटारा।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 14 अगस्त : उपायुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है, ताकि जनता का प्रशासन पर भरोसा और ज्यादा मजबूत हो। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान किया जा रहा है।
उपायुक्त महावीर प्रसाद वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में लोगों की समस्या का समाधान करने उपरांत बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त महावीर प्रसाद ने क्रिड विभाग से सम्बन्धित 42 समस्या और अन्य विभागों से सम्बन्धित 10 समस्याओं को सुना और इनमें से 37 समस्याओं का समाधान किया और शेष समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से प्रत्येक सप्ताह के कार्य दिवस में सोमवार व वीरवार को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में लोगों को अपनी समस्याएं रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें मुख्य रूप से जल आपूर्ति, सडक़ मरम्मत, पेंशन संबंधित समस्याएं और राजस्व मामलों से जुड़ी शिकायतें शामिल रही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के आदेशानुसार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठाएं। शिविर के दौरान नागरिकों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि समाधान शिविर के जरिए उनकी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का मंच मिल रहा है। ऐसे शिविरों के आयोजन से न केवल प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत हो रहा है, बल्कि शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया भी सरल और त्वरित हो रही है।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निदान करने के उद्देश्य से जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो और उन्हें समस्याओं से निजात मिल सके। प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।