रूडसेट का मुख्य उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना : सुनील

रूडसेट का मुख्य उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना : सुनील

केनरा बैंक का मकसद निचले पायदान पर खड़े लोगों को अग्रिम पंक्ति मे लाना : घनश्याम

हाजीपुर(वैशाली)केनरा बैंक व श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वरा शिक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित रूडसेट संस्थान में श्रीकान्त एम भंडिवाड , महाप्रबंधक,केनरा बैंक,अंचल कार्यालय,पटना व श्री घनश्याम पंकज,सहायक महाप्रबंधक,क्षेत्रीय कार्यालय पटना 2 ने संस्थान के नए भवन के निर्माण स्थल पर पहुँच कर निर्माण कार्य का जायजा लिया।इस दौरान श्री श्रीकान्त एम भंडिवाड, महाप्रबंधक,केनरा बैंक,अंचल कार्यालय केनरा,पटना ने कहा कि अतिशीघ्र इस नए भवन में स्थापित होकर जिले के बेरोजगार युवक- युवतियों को और बेहतर सुविधा के साथ प्रशिक्षण देकर उनके अन्दर तकनीकी व प्रबंधकीय कौशल का विकास कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य शुरू होगा।इसके पश्चात श्री घनश्याम पंकज,सहायक महाप्रबंधक, केनरा बैंक,क्षेत्रीय कार्यालय पटना 2 ने रूडसेट संस्थान का भी दौरा किया।यहाँ उन्होंने टू व्हीलर मेकेनिक के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षणोंप्रांत प्रमाण पत्र व पूर्व प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को केनरा बैंक द्वारा प्रदत्त 15 भावी उद्यमियों को 7.5 लाख रुपए के प्रधान मंत्री मुद्रा लोन कि ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किया। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि केनरा बैंक अपने स्थापना के समय से ही सामाजिक दायित्व बोध का पालन करते हुए काम करती रही है।बैंक का मकसद ही है देश के विकास हेतु निचले पायदान पर खड़े लोगों को अग्रिम पंक्ति में लाना।रूडसेट संस्थान का भी स्थापना इसी कार्य को लेकर किया गया था।उन्होंने ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान करते हुए कहा कि कहा कि आप सभी के साथ केनरा बैंक आपके विकास हेतु सैदव तत्पर है।आप सभी भावी उद्यमियों से आग्रह है कि ऋण कि वापसी ईमानदारी से नियमित रूप से करें।उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षणोंप्रांत ही प्रमाण पत्र के साथ उनको उद्यम स्थापित करने हेतु वितीय सहयता प्रदान किया जाय।आज उसी कि यह पहल है।उन्होंने कहा कि केनरा बैंक का परम उद्देश्य है कि बिहार में उद्यमिता का विकास हो जिससे कि राज्य में रोजगार के अवसर सृजित हो और यह विकसित राज्य के श्रेणी में अग्रसर हो सके। इस मौके पर उपस्थित टू व्हीलर मेकेनिक और बैंक सखी के प्रशिक्षणार्थियों से मुखातिब होते हुए सहायक महाप्रबंधक महोदय ने उनके उज्जवल भविष्य की कमाना करते हुए कहा कि आप सभी अपने अन्दर के श्रेष्ठता को निखारते रहें और सदव्यवहार,दुर्दर्शिता,कुशल प्रबंधन व विधिवत योजना बनाकर कार्य करें, यही आज के समय की मांग है।
इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने आत्मविश्वास को दर्शाया व समवेत स्वर में प्रशिक्षण के बाद अपने अंदर आए सकारात्मक बदलाव को व्यक्त किया।इस मौके पर रूडसेट संस्थान के निदेशक श्री सुनील कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि संस्थान अपने स्थापना काल से ही जिले के युवाओं व युवतियों को समय एवं मांग के अनुसार अवसरों से भरा हुआ प्रशिक्षण देने का काम कर रही है।लोगों को कौशल युक्त करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।इस दिशा में संस्थान अनवरत प्रयास कर रही है। कार्यक्रम का संचालन श्री अजीत कुमार वरीय संकाय रूडसेट संस्थान हाजीपुर कर रहे थे।अतिथि के प्रति धन्यवाद ज्ञापन श्री ठाकुर सोनू कुमार सिंह ने दिया।इस मौके पर श्री रामा शंकर यादव,अतिथि संकाय,श्रीमती वर्षा अतिथि संकाय श्री विनोद कुमार सिंह,वरीय कार्यालय सहायक व श्री मोहबी कुमार,कार्यालय सहायक रूडसेट संस्थान हाजीपुर भी मौजूद थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का जिला निरिक्षण समिति ने किया निरीक्षण

Sun Sep 25 , 2022
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का जिला निरिक्षण समिति ने किया निरीक्षण हाजीपुर(वैशाली)श्री यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ,वैशाली के निदेशानुसार हाजीपुर स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई, वैशाली द्वारा संचालित “विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान” का जिला निरीक्षण समिति, वैशाली द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। जिला निरीक्षण समिति के सदस्य के रूप में […]

You May Like

advertisement