अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की कार्यकारिणी की मासिक बैठक सिल्वरबर्ड बैंक्विट हॉल फिरोजपुर छावनी में हुई सम्पन्न

(पंजाब)फिरोज़पुर 11 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की कार्यकारिणी की मासिक बैठक इस बार शहर के फिरोजपुर मोगा रोड़ ओर स्थित सिल्वर बर्ड बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से पहले नवरात्रे के अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी की 5179वीं जयंती मनाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव साझा किए और एकमत से यह निर्णय लिया गया कि महाराज श्री अग्रसेन जी के 5179वें जन्मदिन के उपलक्ष में शोभा यात्रा 22 सितम्बर को निकाली जाएगी, जबकि परिवार मिलन समारोह 11 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न आयोजनों की तैयारियों, व्यवस्था और जनभागीदारी पर भी विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पास के सिनेमा हॉल में एक फ़िल्म का आनंद लिया और फिर रात्रिभोज कर बैठक का औपचारिक समापन किया गया।
यह बैठक प्रधान अशोक गुप्ता जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 75 सदस्य उपस्थित रहे।