केला बाग, किला बरेली स्थित सेवानिवृत्त फौजी के निवास पर अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के प्रांतीय कार्यालय का किया गया शुभारम्भ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : केला बाग, किला, बरेली स्थित सेवानिवृत्त फौजी अनिल कुमार मिश्रा के निवास पर अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के प्रांतीय कार्यालय का शुभारंभ आचार्य संजीव गौड़ जी के विधिवत् राम धुन स्मरण के रूप से संपन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह में ट्रस्ट के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल मुनि , राष्ट्रीय सचिव लवलीन कपूर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सक्सेना, संगठन मंत्री संजीव कुमारअवस्थी ,महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ,संरक्षक सुरेन्द्र लाला, एडवोकेट रमेश अग्रवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ,कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने अपने विचार साझा करते हुए ट्रस्ट के आगामी उद्देश्यों पर चर्चा की..।
बैठक में समाज में मंदिरों में नियमित हनुमान चालीसा पाठ,धर्मसंस्थापना केंद्रों की स्थापना,तथा ट्रस्ट के आगामी भव्य सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महामंडलेश्वर आचार्य श्री संजीव कृष्ण जी महाराज ने आशीष वचनों के साथ शुभ भावनाएं प्रेषित कीं।
ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने यह विश्वास व्यक्त किया कि नया कार्यालय संगठन की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त करेगा तथा समाज हित में कार्यों को नई गति प्रदान करेगा।




