Uncategorized
भगवान श्री परशुराम मंदिर नमक मंडी फिरोजपुर शहर में श्री हनुमान जी चालीसा का पाठ एवं सत्संग निरंतरण जारी है-नरेश शर्मा

(पंजाब) फिरोजपुर 10 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर नमक मंडी फिरोजपुर शहर में प्रत्येक मंगलवार की तरह आज भी भगवान श्री हनुमान जी चालीसा पाठ एवं सत्संग किया गया। यह जानकारी देते हुए ब्राह्मण सभा के प्रधान पंडित नरेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार श्री हनुमान जी चालीसा पाठ एवं सत्संग चल रहा है और यह निरंतरण जारी रहेगा।
मंदिर के पुजारी पंडित लेखराज त्रिपाठी ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा पढ़ने से दुख दलिदर दूर होते हैं, भूत पिसाच नजदीक नहीं आते। और बल बुद्धि में वृद्धि होती है। बिगड़े काम बनने लगते हैं। मानव के मुक्ति का मार्ग भी खुलता है और इनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस मौके अरुण मछराल, ब्राह्मण सभा पंजाब प्रधान, वीरेंद्र (काकू) महामंत्री, मठ मंदिर प्रमुख जिला फिरोजपुर पंडित कैलाश शर्मा, पंडित राजेश वासुदेवा, पंडित परमवीर शर्मा, पंडित रणधीर जोशी, विनोद हांडा, प्रवेश कुमार, बृजभूषण धवन, पंडित श्याम सुंदर इत्यादि बड़ी संख्या में श्री हनुमान भक्त उपस्थित थे। सभी को पंडित जी द्वारा तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
श्री राजेश वासुदेवा ने बताया कि अब हिंदू जगरूक हो चुका है। फिरोजपुर के सभी मंदिरों में लगभग प्रत्येक मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ और सत्संग किये जा रहे हैं। हमें भी अपने नजदीक पढ़ते किसी भी मंदिर में मंगलवार को जाकर श्री हनुमान जी चालीसा के पाठ करना चाहिए और भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए।